लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग प्लांट पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
तालकटोरा स्थित अवध ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट पर 2 दिन बाद जब ऑक्सीजन गैस आई तो वहां ऑक्सीजन भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।;
ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे लोग (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी )
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट की वजह से हाल बेहाल है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस वक्त सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है।
लोगों को समझाती पुलिस (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
कोरोना के मामलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो वहीं, सबसे बड़ी मुश्किल ऑक्सीजन को लेकर हो रही है।
आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते लोग (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या की वजह से अब सप्लाई से ज्यादा डिमांड हो गई है। हालात यह हो चुके हैं कि अगर किसी को एक या दो ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो वो सीधे एजेंसी पर पहुंच रहा है।
आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते लोग (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
लखनऊ से ऑक्सीजन एजेंसी के बाहर की रोज तस्वीरें सामने आ रही हैं। शनिवार को तालकटोरा स्थित अवध ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर 2 दिन बाद जब ऑक्सीजन गैस आई तो वहां ऑक्सीजन भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मौके पर पुलिस को आना पड़ा।
आॅक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में लगे लोग (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। इसके बावजूद शनिवार को राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित अवध ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट पर लंबी लाइनें लगी रहीं।
आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते दो युवक (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
बता दें कि ना सिर्फ लखनऊ बल्कि दूसरे शहरों में भी ऑक्सीजन को लेकर लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।