मनोविज्ञानशाला UP ने जारी की DONT WORRY HELPLINE, बोर्ड एग्जाम फोबिया से दिलाएगा छात्रों को निजात

मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश ने ऐसे छात्रों में बढ़ते डिप्रेशन के मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए एक फोन हेल्प लाइन जारी की हैं। जिसमें मनोवैज्ञानिक ऐसे छात्रों की फोन पर ही मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करेंगे। बोर्ड एग्जाम में पहली बार छात्रों को उलझन से निजात दिलाएगी।

Update:2017-03-08 17:16 IST

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने वाली है। एक तरफ छात्रों में अभिभावकों के बढ़ते दबाव और दूसरी तरफ साथ पढ़ने वाले छात्रों से आगे निकलने की दौड़ मची है। वहीं छात्रों के डिप्रेशन में जाने और इम्तिहान छोड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं ।

मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश ने ऐसे छात्रों में बढ़ते डिप्रेशन के मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए एक फोन हेल्प लाइन जारी की हैं। जिसमें मनोवैज्ञानिक ऐसे छात्रों की फोन पर ही मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करेंगे। बोर्ड एग्जाम में पहली बार छात्रों को उलझन से निजात दिलाएगी।

अधिक जानकारी के लिए की स्लाइड्स में पढ़ें...

डिप्रेशन के शिकार के मामले बढ़ें

डॉ. कमलेश तिवारी (प्रभारी काउंसेलर मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश) का कहना है कि यूपी में हो रहे विधानसभा चुनावों की वजह से इस बार भले ही कुछ देर से यूपी बोर्ड के एग्जाम शुरू होंगे। लेकिन बोर्ड में बैठ रहे छात्रों में बोर्ड इम्तिहान के फोबिया की वजह से आए दिनों डिप्रेशन का शिकार होने और इम्तिहान छोड़ने के मामले लगातार बढ़ रहे है।

फोन हेल्पलाइन से मिलेगी मदद

बोर्ड की परीक्षाओं में एक तरफ छात्रों के अभिभावकों का बढ़ता दबाव तो वहीं दूसरी तरफ साथ पढ़ने वाले छात्रों से आगे निकलने की होड़। इस दोहरे दबाव के चलते छात्रों में मनोविज्ञान से जुड़े मामलो में बढ़ोत्तरी हो गई हैं। उत्तर प्रदेश मनोविज्ञानशाला ने इस समस्या से निपटने के लिए एक फोन हेल्प लाइन की शुरुआत की है। जिससे जुड़कर बोर्ड इम्तिहान में शामिल होने जा रहे छात्र फोन पर ही अपनी समस्याओं का निदान हासिल कर सकते हैं।

हेल्पलाइन से निजात पाने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं

हेल्पलाइन से मिलेगी निजात

मनोविज्ञानशाला यूपी की ओर से जारी इस फोन हेल्पलाइन का नाम 'dont worry help line' दिया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 09454255216 है। इस हेल्पलाइन के शुरू होने के साथ ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों की मानसिक उलझन का इजहार करने वालो की लाइन लग गई हैं। यह यह हेल्प लाइन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है। मनोविज्ञानशाला के प्रभारी डॉ कमलेश तिवारी के मुताबिक इस हेल्प लाइन में रोज पांच सौ से अधिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी फोन के जरिए अपने इम्तिहान से जुड़ी मनोवैज्ञानिक समस्याओं को उनके साथ साझा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News