महाराष्ट्र-गुजरात में दलित आंदोलन पर UP में हाई अलर्ट, संगठनों पर नजर

Update:2018-01-05 09:21 IST
महाराष्ट्र-गुजरात में दलित आंदोलन पर UP में भी हाई अलर्ट

लखनऊ: महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात में दलित आंदोलन के मद्देनजर यूपी में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। एडीजी क़ानून व्यवस्था की तरफ से प्रदेश के सभी जिला कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जातिगत संगठनों, सोशल मीडिया आदि पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी क़ानून व्यवस्था आनंद कुमार ने अलर्ट के आदेश देते हुए कहा कि जिला पुलिस के साथ इंटेलिजेंस हर हरकत पर नजर रख रही है। प्रदेश की सीमा से सटे जिलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें ...जिग्नेश मेवाणी-उमर खालिद पर FIR, सार्वजनिक कार्यक्रम-भाषण पर भी रोक

गौरतलब है, कि महाराष्ट्र और गुजरात में बीते दिनों से दलित आंदोलन जारी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार (04 जनवरी) को उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में सभी जिलों के एसपी के साथ जिला प्रशासन को भी सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News