LDA पर राज्य मंत्री का हमला, कहा-अनुचित कामों को बढ़ावा दे रहा है प्राधिकरण

राज्य मंत्री ने एलडीए पर आरोप लगाया कि अवगत कराए जाने के बाद भी एलडीए ने आवंटन निरस्त नहीं किया। राज्य मंत्री ने कहा कि कई बार अनुरोध के बावजूद एलडीए में अनियमितता पर रोक नहीं लग पा रही है और वह अनुचित कामों को बढ़ावा दे रहा है।;

Update:2016-12-15 17:15 IST

लखनऊ: यूपी के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने आरोप लगाया है कि एलडीए नियमों को ताक पर रख कर भूमि आवंटित कर रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अनुचित कामों को बढ़ावा दे रहा है।

अनियमितता का आरोप

-राज्य मंत्री ने एलडीए पर आरोप लगाया कि सूचित किए जाने के बाद भी प्राधिकरण गलत आवंटन कर रहा है।

-शुक्ला ने कहा कि उन्होंने आरटीआई के जरिए मिली एक सूचना से एलडीए को अवगत करा दिया था, फिर भी गलत आवंटन किया गया।

-एक ही परिवार के दो लोगों ने गलत सूचना देकर भूमि आवंटन करा लिया, लेकिन तथ्य दिए जाने के बाद भी एलडीए ने आवंटन निरस्त नहीं किया।

-राज्य मंत्री ने कहा कि कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद एलडीए में अनियमितता पर रोक नहीं लग पा रही है।

-सूचना के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जो प्राधिकरण की उदासीनता का सुबूत है।

आरोप नकारे

-जमीन पर कब्जे के आरोपों पर सफाई देते हुए राज्य मंत्री ने कहा है कि उन्होंने दुकानों को खुद हटवाया।

-उन्होंने कहा कि जहां का मामला है वहां मंदिर स्थापित है जिसका निजी उपयोग नहीं किया जाता।

-शारदा शुक्ला ने कहा कि इस प्राचीन मंदिर का क्षेत्रीय जनता द्वारा धार्मिक कामों के लिए उपयोग किया जाता है।

-उन्होंने कहा कि इसमें 6 दुकानें, कार्यालय और तीन कमरे बने हैं जो रजिस्टर्ड विक्रय विलेख के जरिए लिए गए हैं।

Tags:    

Similar News