उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा: UP सरकार नए चिन्हित लापता/मृत के आश्रितों को देगी मुआवजा राशि

Update:2017-07-14 00:03 IST
उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा: UP सरकार नए चिन्हित लापता/मृत के आश्रितों को देगी मुआवजा राशि

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 16-17 जून, 2013 को उत्तराखण्ड की भीषण प्राकृतिक आपदा में स्थायी रूप से मृत या लापता प्रदेश के नए चिन्हित 55 व्यक्तियों के वारिसों में वितरण के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि जारी की है।

सीएम योगी ने गुरुवार (13 जुलाई) को वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड की प्राकृतिक आपदा में नए चिन्हित लापता या मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा, कि 'इस धनराशि से लापता/मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता मिलेगी।' उन्होंने कहा, कि इस विभीषिका से उत्तराखंड में जन-धन और मूलभूत सुविधाओं की हानि हुई थी।'

उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में हुई दैवीय एवं प्राकृतिक आपदा में यूपी के स्थायी रूप से लापता/मृत 1,018 व्यक्तियों के आश्रितों को पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता वितरित की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News