Lakhimpur Kheri News: ‘आयत’ को पिलाई पोलियो ड्राप, शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

Lakhimpur Kheri News: विशिष्ट टीकाकरण पखवाड़े का शुभारंभ सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटैय्या बाग में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पहले बच्चे आयत को पोलियो की खुराक पिलाई।;

Update:2023-03-14 01:13 IST

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में मीजल्स रूबैल्ला को लेकर चलाए जा रहे तृतीय विशिष्ट टीकाकरण पखवाड़े का शुभारंभ सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटैय्या बाग में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पहले बच्चे आयत को पोलियो की खुराक पिलाई। वहीं उसके पिता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मीजल्स रूबैल्ला को लेकर चलाए जा रहे तृतीय विशिष्ट टीकाकरण पखवाड़े का शुभारंभ 13 मार्च से किया गया है, जो 24 मार्च तक चलेगा।

जनपद में करीब 55000 छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। पिछले दो विशिष्ट पखवाड़े के दौरान अब तक 35 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 20 हजार छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

14 जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीकाकरण

इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि तृतीय विशिष्ट टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत अभियान चलाकर सभी छूटे हुए बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए सामान्य दिनों की भांति लगने वाले सभी टीके लगाए जा रहे हैं। जिनमें गर्भवती माताएं और बच्चे शामिल हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त चिकित्सा अधिकारियों, आशाओं, आशा संगिनियों और एएनएम का सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण टीकाकरण बच्चों को 14 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। ऐसे में जरूरी है कि लोग इसके प्रति जागरूक रहें।

उन्होंने शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे पहले बच्चे आयत पुत्र असलम खां को पोलियो की खुराक पिलाई और पिता असलम खां को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों और संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण के फायदों को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद वर्मा, डॉ. लालजी पासी सहित एसएमओ डॉ. विकास सिंह, डॉ. उज्जवल कांत, राहुल शाक्य, शैलेंद्र तिवारी और मुकेश चौहान भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News