Varanasi News : वाराणसी के इस गांव में 40 कुंवारी लड़कियां प्रेगनेंट! मचा हड़कंप
Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मलहिया गांव की करीब 40 कुंवारी लड़कियों के प्रेगनेंट होने की जानकारी से हड़कम्प मच गया है। जब ग्राम प्रधान ने इस मामले की शिकायत सीडीओ से की तो जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के मलहिया गांव निवासी करीब 40 कुंवारी लड़कियों के मोबाइल फोन पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था - बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया है। आप होम विजिट माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से उठा सकती हैं। अधिक जानकारी या सहायता के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय।
जांच के बाद हुआ खुलासा
यह संदेश मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी इस घटना से अवगत कराया, जिसके बाद जांच हुई। जांच में खुलासा हुआ है कि ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती के कारण ये मैसेज पहुंचा है। बताया जा रहा है कि युवतियां वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए गईं थीं, लेकिन गलती से उनका पंजीकरण पोषण ट्रैकर में हो गया है। इसी वजह से सभी के मोबाइल फोन पर इस तरह के संदेश प्राप्त हुए। जांच के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी गलती को स्वीकार किया है।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
वहीं, सीडीओ ने पोषण ट्रैकर से इस गलत जानकारी को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस तरह की गलती दोबारा हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभी किसी भी लड़की के नाम पर कोई पोषण सामग्री जारी नहीं की गई थी।