Varanasi News: वाराणसी में बंगाल से आए दर्शनार्थीयो का मोबाइल, पर्स और कुछ जरूरी कागजात चोरी

Varanasi News: वाराणसी में बंगाल से आए दर्शनार्थी का मोबाइल व पर्स चोरी हो गया। पश्चिम बंगाल से गंगा स्नान व बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आए दर्शनार्थी इंद्रजीत यादव के जरूरी सामान को चोरी कर लिया गया।;

Update:2025-02-27 22:41 IST

Mobile purse and important documents of visitors from Bengal were stolen (Photo: Social Media)

Varanasi News: वाराणसी में बंगाल से आए दर्शनार्थी का मोबाइल व पर्स चोरी हो गया। पश्चिम बंगाल से गंगा स्नान व बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आए दर्शनार्थी इंद्रजीत यादव का 45 हजार रुपए नकद व एक वीवो मोबाइल चोरों ने कोतवाली थाना अंतर्गत मैदागिन चौराहे के पास हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के पास से चुरा लिया, जिसकी शिकायत इंद्रजीत यादव ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित इंद्रजीत द्वारा लिखित तहरीर कोतवाली थाने में दी गई है।

कैसे हुई घटना

पश्चिम बंगाल निवासी इंद्रजीत यादव बाबा काल भैरव का दर्शन करने के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत मैदागिन चौराहे पर पहुंचे ही थे कि अचानक कुछ चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब काट ली। दर्शनार्थी इंद्रजीत यादव ने बताया कि मेरा वीवो मोबाइल और पैंतालीस हजार रुपए नगद जेबकतरों ने पार कर लिया, जब मैं अपने जेब में मोबाइल और पर्स ढूंढने लगा तब पता चला कि किसी चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर मेरी जेब काट ली है, वही दर्शनार्थी इंद्रजीत का कहना है कि यह बहुत शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में दर्शनार्थियों के साथ ऐसी घटना घटी।

वाराणसी पुलिस प्रशासन अगर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जेबकतरों की तलाश करे तो चोरों का पता लगाया जा सकता है। मैं बहुत चिंतित हूं, मेरी जेब में पैंतालीस हजार रुपए नकद, एक वीवो मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात थे।

Tags:    

Similar News