Nana Patekar Video: नाना पाटेकर ने थप्पड़ कांड पर दी सफाई, वाराणसी के लोगों से हाथ जोड़ मांगी माफी
Nana Patekar Video: नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध को देखते हुए एक वीडियो जारी कर बनारस के लोगों से माफी मांगी है।
Varanasi News: बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर का वाराणसी में शूटिंग के दौरान फैन को थप्पड़ मारने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुई था। मामले में तूल पकड़ने के बाद नाना पाटेकर एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांगी है। दरअसल, वाराणसी के दशा समेत गोदौलिया रोड पर नाना पाटेकर के फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इसी दौरान शूटिंग के बीच में एक प्रशंसक नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने लगा, जिस पर नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ जड़ दिया। फैन को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोगों ने नाना की जमकर क्लास लगा दी।
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध को देखते हुए एक वीडियो जारी कर बनारस के लोगों से माफी मांगी है। नाना पाटेकर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हमने किसी बच्चे को मारा हैं ऐसा दिखाया गया है। हालांकि यह सीक्वेंस हमारे सीन का हिस्सा था। एक रिहर्सल मैं पूरा कर चुका था दूसरी रिहर्सल करने जा रहा था। हम सीन को शुरू करने वाले थे कि तभी वह लड़का बीच में आ गया अब हमें तो मालूम नहीं था कि यह कौन है हमें लगा हमारा ही बंदा है और हमने सीन के हिसाब से उसे थप्पड़ मार दिया। साथ ही कह दिया कि बदतमीजी मत करो निकलो यहां से। हम उसको बुलाने जा रहे थे तब तक वह भाग गया। उसके दोस्त ने सेन को शूट किया होगा इसके बाद वीडियो मेरा तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि हमने किसी को फोटो के लिए कभी ना नहीं बोला है।
नाना पाटेकर पर FIR दर्ज करने की मांग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट कर नाना पाटेकर को वाराणसी के मूड और मिजाज और व्यवहार के बारे में नसीहत देते हुए कहा कि गुरु ई बनारस है, बनारसी अगर मेहमानों का सम्मान करना जानते हैं तो मेहमानों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मेहमान नवाजी के दौरान कोई बदतमीजी ना हो। यही नहीं रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने तो बाकायदा ट्वीट कर नाना पाटेकर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग तक कर डाली।