पत्रकार पर हुए हमले को लेकर अमिताभ ठाकुर ने बीएचयू में किया धरना प्रदर्शन, जल्द गिरफ्तारी की मांग

Varanasi News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा बीएचयू अस्पताल में बाउंसरो को तत्काल हटाया जाए। लोगों के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

Update:2023-09-29 21:56 IST

Amitabh Thakur protested in BHU

Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी के यूरोलॉजी ओपीडी में बाउंसरों द्वारा पत्रकार ओमकार नाथ के साथ मारपीट के मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बीएचयू पहुंचे। जहां उन्होंने बीएचयू चीफ प्राक्टर एवं अन्य अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद तीन सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना के बाद बीएचयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा बीएचयू अस्पताल में बाउंसरो को तत्काल हटाया जाए। लोगों के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन इतने दिन होने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज नहीं दे पा रही हैं। इसलिए हमें वाराणसी आकर विरोध करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि अब हम तब तक यहां बैठे रहेंगे। जब तक प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।

पूर्व आईपीएस का धरना समाप्त कराने में लगी प्रशासन

धरने पर बैठे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धरना समाप्त करने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ हैं। चीफ प्राक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज जल्द ही प्रशासन को दे दिया जायेगा। वहीं मौके पर पहुंचे भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने इस पूरे मामले में चल रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुआ कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। अमिताभ ठाकुर द्वारा लिखित तीन सूत्रीय मांग पत्र को लेकर धरना समाप्त कराया।

इन तीन मांगों के लेकर धरने पर बैठे पूर्व आईपीएस

  • बीएचयू अस्पताल से बाउंसरो को तत्काल हटाया जाए।
  • ओमकार नाथ वाले मामले में 392 धारा होने के बाद गिरफ्तार नहीं हुए, तत्काल गिरफ्तारी हो ।
  • प्रहलाद के मामले में तत्काल FIR दर्ज किया जाए।

प्रशासन के फूले हांथ पांव

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर BHU पहुंच कर अचानक धरने पर बैठ गए। इसकी पहले से कोई सूचना नहीं थी। जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को पता लगा सभी के हाथ पैर फूल गए। एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मनाने में जुटे रहे। वहीं अमिताभ ठाकुर बार-बार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से करते रहे। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो यहां अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा रहूंगा।

Tags:    

Similar News