Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे काशी, दो दिन का है दौरा, देखिए तस्वीरें

Varanasi News:सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा। जहां से वो सड़क मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे।

;

Update:2023-06-11 13:58 IST

Varanasi News: सीएम योगी अपने दो दिन से दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा। जहां से वो सड़क मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे। सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्य और कानून व्यवस्था पर बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी कैलाश मठ स्थित भाजपा द्वारा ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

(गंगा आरती के लिए सजाया जा रहा घाट)

देर शाम होटल ताज में जी-20 के मेहमानों से करेंगे मुलाकात

टिफिन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी-20 के मेहमानों के साथ गंगा आरती देखेंगे। गंगा आरती देखने के बाद विदेशी मेहमान ताज होटल पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी मेहमान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताज होटल के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वो जी-20 के मेहमानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। दो दिवसीय काशी दौरे के बाद मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News