CM योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, विकास कार्यों-कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, देखेंगे देव दीपावली की तैयारी

CM Yogi Varanasi Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में नवंबर के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों, विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक करेंगे।

Update: 2023-10-31 13:19 GMT

दुर्गाकुंड मंदिर में पूजा करते सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media) 

CM Yogi Varanasi Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी बीएचयू हेलीपैड से सीएम योगी दुर्गाकुंड (Durgakund) पहुंचे। बता दें, सीएम योगी वाराणसी में नवंबर के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों, विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सबसे पहले दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में पूज्य भाई जी की स्मृति में शुरू हुए अन्नक्षेत्र का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, अंध विद्यालय में श्रद्धेय भाई जी की स्मृति में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ होना एक सुखद अनुभूति करने वाला क्षण है।'

'सनातन धर्म हमें कृतज्ञता का भाव देता है'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के दुर्गा कुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में अन्य क्षेत्र का किया उद्घाटन। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान प्रसाद पोद्दार आंध्र विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'सनातन धर्म हमें अपने पूर्वजों और अपनी परंपराएं के लिए योगदान देने वाले सभी महापुरुषों प्रति कृतज्ञता का भाव देने की प्रेरणा देता है।' हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फुलवरिया स्थित फोरलेन का निरीक्षण किया। साथ ही, वाराणसी के घाटों पर देव दीपावली की तैयारी का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जायजा लिया।

सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली की तैयारियों का जायजा घाट जाकर लेंगे। सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री वाराणसी में चल रहे विकास के कार्यों और योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं।  

CM योगी- 'अन्न दान, पवित्र दान

इस अवसर पर भाई जी की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम योगी ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, 'इस पूरे ट्रस्ट को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अन्न क्षेत्र को यहां बनाया है। सीएम ने आगे कहा, हम सभी जानते हैं कि भारत की सनातन धर्म की परंपरा में अन्न दान को एक पवित्र दान के रूप में देखते हैं। 'अन्न ब्रह्म' कहकर के भारत की वैदिक परंपरा में इसको अत्यंत महत्व दिया है। अन्न को ब्रह्म के रूप में रख कर इस दान को एक पवित्र दान माना गया है। आपको इसके रामायण से लेकर अन्य कई ग्रंथों में इसके उदाहरण मिलेंगे। जिस व्यक्ति ने कभी जीवन में कोई दान नहीं किया है, जीवन के बाद अपने अच्छे पुण्य कर्म क्यों न रहे हो, उस व्यक्ति को कभी भी जीवन में आत्म संतुष्टि का भाव पैदा नहीं होता। भले ही उसको स्वर्ग का राज क्यों न मिल जाए।'

... राम राज्य की स्थिति होगी

उन्होंने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। अनेक अभियान प्रारंभ हुए। मुझे लगता है कि ट्रस्ट का एक कार्यक्रम भी इसी से जुड़ा है। सीएम ने कहा कि हमारे धर्मार्थ संस्थाएं और सामाजिक संस्थाएं समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति अगर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना प्रारंभ कर देंगी तो फिर समाज में कहीं भी अभाव के लिए कोई जगह नहीं होगी। सर्वत्र खुशी का माहौल होगा। राम राज्य की स्थिति होगी।'

Tags:    

Similar News