Varanasi News: श्याम रंगील का नामांकन खारिज, वीडियो पोस्ट कर बताया कारण

Varanasi News: पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने के दूसरे दिन कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामंकन खारिज कर दिया गया है।

Written By :  Sidheshwar Nath Pandey
Update:2024-05-15 22:12 IST

श्याम रंगीला (Pic: Social Media)

Varanasi News: लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए नामांकन करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज कर दिया है। श्याम रंगीला सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। बता दें कि श्याम रंगीला ने वाराणसी सीट से भाजपा उम्मीदवार पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कल ही नामांकन किया था। आज उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये, हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर, हंस लूँ क्या? या रो लूँ ? श्याम रंगील का आरोप है कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है। उनके पर्चा खारिज होने के पीछे राजनीति हो रही है। 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

श्याम रंगीला ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने नामांकन खारिज होने का कारण बताया है। उन्होंने डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हे 14 मई रात 11:59 तक एफिडेविट जमा करने का समय दिया था। एफिडेविट न होने पर श्याम रंगीला ने उसे 14 मई को दिन में अपने वकीलों की मदद से बनवाया। जिसे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने में उन्हें रात हो गई। वहां मौजूद अधिकारियों को फाइल देने पर उन लोगों ने डीएम का इंतजार करने को कहा। श्याम रंगील के अनुसार डीएम रात करीब 10 बजे के बाद आए। श्याम रंगीला का आरोप है कि डीएम से फाइल की बात करने पर उन्होंने डांट दिया। बकौल श्याम रंगील डीएम ने चिल्ला कर कहा कि क्या यहां रात को पिकनिक मनाने आए हैं? श्याम रंगीला ने अपने वीडियो में बताया कि इसके बाद डीएम ने वहां मौजूद पुलिस वालों की तरफ देखा और श्याम रंगील को बाहर निकालने का आदेश दिया। 

नामांकन के दौरान भी उठाए थे सवाल


श्याम रंगीला ने अपने नामांकन के दौरान भी प्रशासन पर सवाल उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें जानबूझकर नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है। अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि रिजेक्ट कर दो मगर फाइल तो लो। श्याम रंगीला ने आरोप लगाया कि उनके पास सारे दस्तावेज होने के बाद भी नामांकन नहीं करने दिया जा रहा था। न्होंने कहा, 'रिजेक्ट कर दो, नामांकन रद्द कर दो। वो अलग चीज है, पहले उस फाइल को तो लो। इसके साथ ही इस पोस्ट में उन्हें पुलिस कर्मियों से बात करते भी देखा जा सकता है। बता दें कि कल यानी 14 मई को नामांकन की आखिरी तारीख थी। कल ही श्याम रंगील ने पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था। जिसे आज खारिज कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News