Varanasi News: महिला नायब तहसीलदार से छात्रा ने मांगे पेपर तो इगो हो गया हर्ट, जड़ दिया थप्पड़
Varanasi News: निधि केसरवानी से आदेश की कॉपी की मांग की, जिस पर प्राची केसरवानी का इगो हर्ट हो गया और छात्रा को थप्पड़ रसीद कर दिया।;
Varanasi News: वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में हाईकोर्ट के जमीन पर कब्जा के आदेश का पालन कराने के लिए पहुंची महिला नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जाने पूरा मामला
ग्रामीणों की माने तो कपसेठी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए भीषमपुर गांव पहुंची। जहां एक विवादित जमीन पर हाईकोर्ट के कब्जे के आदेश के बाद कोर्ट के आदेश की तामील कराने पहुंची प्राची केसरवानी ने आदेश की कॉपी अंग्रेजी में होने की बात कही। इस पर उस गांव की एक बेटी ने अंग्रेजी में बात करते हुए प्राची केसरवानी से आदेश की कॉपी की मांग की, जिस पर प्राची केसरवानी का इगो हर्ट हो गया और छात्रा को थप्पड़ रसीद कर दिया।
नायब तहसीलदार के थप्पड़ मारते ही ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद ग्रामीण वहीं पर धरने पर बैठ गए ।ग्रामीणों के धरने पर बैठते ही प्राची केसरवानी और पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद प्राची केसरवानी का थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा । वीडियो वायरल होने के बाद प्राची केसरवानी की किरकिरी होने लगी है। मौके की गंभीरता को भांपते हुए प्राची केसरवानी वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। कपसेठी थाने की पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर धरने को समाप्त कराया।
Also Read
निधि केसरवानी का ईगो हुआ था हर्ट
नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी हाई कोर्ट के आदेशानुसार जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची थी। कोर्ट के आदेश की कॉपी वहां की एक छात्रा ने प्राची केसरवानी से मांग दिया जिससे प्राची केसरवानी का इगो हर्ट हुआ और छात्रा को थप्पड़ रसीद कर दिया।