Varanasi News: G-20 डेलिगेशन ने देखी गंगा आरती, भाव विभोर हुए मेहमान
Varanasi News: डेलीगेट्स रविदास घाट से दो क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। लगभग एक घंटे तक डेलीगेट्स दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए।
;Varanasi News: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध नित्य संध्या मां गंगा की आरती में तीसरी बार G-20 डेलिगेट्स शामिल हुए, साथ ही एक बार Y20 के अतिथि शामिल हुए थे। डेलीगेट्स रविदास घाट से दो क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। लगभग एक घंटे तक डेलीगेट्स दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए। इस दौरान गंगा सेवा निधि व जिला प्रशासन द्वारा भव्य रूप से दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं व 5100 दीपों से सजाया गया था। गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों द्वारा भव्य रूप से मां गंगा की आरती संपन्न हुई। साथ ही गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, हनुमान यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रही।