Varanasi News: सावधान रेल यात्री! कैंट जंक्शन के अप यार्ड में मालगाड़ी हुई बेपटरी, कोलकाता लखनऊ मार्ग प्रभावित

Varanasi News: एडीआरएम लाल जी चौधरी ने कहा कि नए ट्रैक पर मालगाड़ी बेपटरी हुई है। हमारी रेस्क्यू ट्रेन आ गई है । कोलकाता वाया वाराणसी रूट डिस्टर्ब हुआ है;

Update:2023-10-25 19:28 IST

Varanasi News (Pic:Newstrack)

Varanasi News: कैंट जंक्शन के अप यार्ड में डीडीयूनगर से आ रही मालगाड़ी बुधवार को दोपहर बाद बेपटरी हो गई। जानकारी मिली है कि डीडीयूनगर से आ रही इस मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ है। कैंट जंक्शन के अप यार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी के बेपटरी होने से कोलकाता लखनऊ मार्ग प्रभावित हो गया है। आपको बता दें की मौके पर पहुंचे आला अधिकारी रूट को खाली करने का काम तेज़ी से करा रहे हैं। एडीआरएम लाल जी चौधरी ने कहा कि नए ट्रैक पर मालगाड़ी बेपटरी हुई है। हमारी रेस्क्यू ट्रेन आ गई है । कोलकाता वाया वाराणसी रूट डिस्टर्ब हुआ है, जल्द ही बना लिया जाएगा । टीमें लग गई हैं। जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

 

Tags:    

Similar News