Varanasi News: गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी के प्रधान सचिव और सर्वोच्च न्यायालय के जज, आरती देख हुए मंत्रमुग्ध

Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में आज प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा,न्यायमूर्ति बी. वी. नागरथा न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली,जस्टिस सुधीर कुमार जैन न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। मां गंगा की आरती देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

Update:2023-09-28 23:17 IST

गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी के प्रधान सचिव और सर्वोच्च न्यायालय के जज, आरती देख हुए मंत्रमुग्ध: Photo-Newstrack

Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में आज प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, न्यायमूर्ति बी. वी. नागरथा न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, जस्टिस सुधीर कुमार जैन न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। मां गंगा की आरती देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए और वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन किया। दिव्य मां गंगा की आरती देख मंत्रमुग्ध हुए। प्रधान सचिव पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा विश्वनाथ व मां गंगा से सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

अतिथियों द्वारा गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक कमेंट लिखा गया

न्यायमूर्ति बी. वी. नागरथा ने लिखा गंगा आरती सर्वोच्च प्रकार का एक आध्यात्मिक अनुभव है, काशी में मां गंगा की आरती अद्भुत है। भगवान महादेव और मां गंगा हमारे महान देश भारत पर कृपा बनाए रखें। डॉ. पी. के. मिश्रा ने लिखा “एक मनमोहक और आध्यात्मिक अनुभव ,मन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की ओर जाता है।


प्रकृति की पूजा जो आज के विश्व की आवश्यकता है,धन्यवाद गंगा सेवा निधि”। जस्टिस सुधीर कुमार जैन ने लिखा “आरती का अवलोकन एक दिव्य अनुभव है। इस धार्मिक कार्य में आना बहुत ही सौभाग्य की बात है। गंगा माँ की आरती बहुत ही सुंदर व भव्य रूप से की गयी। व्यवस्था भी अति उत्तम है।

इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया। इस दौरान वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे व मां गंगा की आरती देख अभिभूत हुए साथ ही भारत सरकार के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News