Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन पर स्टेट जीएसटी की छापेमारी, 15 लाख का माल बरामद

Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर में लंबे समय से कर की चोरी करते हुए माल को बाहर भेजा जाता रहा है। स्टेट जीएसटी की टीम ने पार्सल घर के एक-एक माल की बिल्टी चेक की, चेकिंग के दौरान आज यह मामला रंगे हाथ पकड़ा गया है।

Update:2023-09-27 16:13 IST

State GST raid at Varanasi railway station  (photo: social media )

Varanasi News: स्टेट जीएसटी की टीम ने बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्सल विभाग में छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि कर की चोरी करते हुए 15 लाख का इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर का सामान बाहर भेजा जा रहा था। स्टेट जीएसटी की टीम ने माल को बरामद करते हुए फर्म के मालिक को अवगत करा दिया है।

बता दें कि बनारस रेलवे स्टेशन से एक फर्म द्वारा 15 लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर का सामान पार्सल के लिए बुक किया गया था। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर स्टेट जीएसटी की टीम के द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में अचानक छापेमारी कर दिया गया। छापेमारी के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्टेट जीएसटी की टीम ने मौके से 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। पार्सल घर के बिल और बिल्टी में छेड़छाड़ कर सामान को बाहर भेजा जा रहा था।

स्टेट जीएसटी की छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

बनारस रेलवे स्टेशन पर अचानक स्टेट जीएसटी की टीम के द्वारा पार्सल घर में छापेमारी से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सटीक मुखबीरी के आधार पर स्टेट जीएसटी की टीम ने सीधे पार्सल घर जाकर पार्सल से आज जाने वाले सामानों की लिस्ट मांगते हुए मौके पर मौजूद सभी सामानों की जांच करने पर एक फर्म के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को बाहर भेजा जा रहा था बिल्टी और बिल का जब मिलान किया गया तो दोनों के बीच 15 लाख रुपए का अंतर आ रहा था। इसके बाद स्टेट जीएसटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए पूरे माल को जप्त कर लिया। फर्म के मालिक को इस बात की सूचना दे दी गई है।


बनारस रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में चल रहा है बड़ा खेल

बनारस रेलवे स्टेशन के पार्सल घर की शिकायत लंबे समय से स्टेट जीएसटी और केंद्रीय जीएसटी की टीम को मिल रही थी। मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर आज स्टेट जीएसटी की टीम ने अचानक पार्सल घर पर छापा मार दिया। इस छापेमारी में मौके पर मौजूद पार्सल घर के बाबू और कर्मचारी मौका देखकर इधर-उधर खिसकने लगे। बता दें कि बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर में लंबे समय से कर की चोरी करते हुए माल को बाहर भेजा जाता रहा है। स्टेट जीएसटी की टीम ने पार्सल घर के एक-एक माल की बिल्टी चेक की, चेकिंग के दौरान आज यह मामला रंगे हाथ पकड़ा गया है।


लाखों का चूना लगा रहे हैं रेलवे के कर्मचारी

बनारस रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में लंबे समय से यह गेम चल रहा था पार्सल से भेजे जाने वाले सामानों को जानबूझकर कम कीमत दिखाकर फर्मों को लाभ पहुंचाया जाता था। स्टेट जीएसटी की टीम को इस बात की शिकायत पहले भी मिल चुकी थी लेकिन सबूतों के अभाव में पार्सल विभाग के कर्मचारी बच निकलते थे, लेकिन आज सटीक मुखबिरी के आधार पर कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News