Varanasi News: थाईलैंड के स्टार आर्टिचार्ट चुनमननंत ने काशी में गंगा घाट के किनारे किया श्राद्ध और तर्पण

Varanasi News: फिल्मस्टार की मां साकरिक ने नमो घाट पर अपने बालों का मुंडन-तर्पण भी कराया। तर्पण के बाद घाट पर ही बकायदा पूजा पाठ और त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म पूरा किया।

Update: 2023-10-02 15:32 GMT

Thailand artichart Chunmananant

Varanasi News: थाईलैंड के पाॅपुलर फिल्म स्टार आर्टिचार्ट चुनमननंत और उनकी मां साकरिक ने वाराणसी में पिंडदान किया। सनातनी और बड़ी मां के नाम से प्रसिद्ध अर्द्धनारीश्वर स्वरूप यानरावी ने यह श्राद्ध कर्म करवाया। इस दौरान फिल्मस्टार की मां साकरिक ने नमो घाट पर अपने बालों का मुंडन-तर्पण भी कराया। तर्पण के बाद घाट पर ही बकायदा पूजा पाठ और त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म पूरा किया।

बीते सोमवार से ही थाई नागरिकों का 12 सदस्यीय दल वाराणसी पहुंचा था। इन्हीं दल के साथ थाई संत बड़ी मां यानरावी थाईलैंड के साधु संतों के साथ वाराणसी पहुंची थी। वाराणसी के नमो घाट पर पिंडदान करने के बाद यह दल सारनाथ पहुंचा। नमो घाट पर श्राद्ध तर्पण के बाद अपने बालों का मुंडन भी करवाया। पितृ पक्ष के महीने में अपने पितरों का श्राद्ध करने के खासतौर पर थाई दल वाराणसी पहुंचा था।

आर्टिचार्ट चुनमननंत की मां साकरिक ने बताया कि उनकी हिंदू धर्म और रिति रिवाजों में गहरी आस्था है। इसलिए आज काशी की पुण्यभूमि पर पितृपक्ष के महीने में अपने पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया गया। थाईलैंड में रहते हुए हम सभी हिंदू धर्म का पालन करते हैं। आज काशी आकर काफी खुशी मिली है और मां गंगा के किनारे श्राद्ध तर्पण करने का सुअवसर मिला है।

थाईलैंड में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार भी करते हैं

थाईलैंड से आए हुए 12 सदस्यीय दल ने भी मां गंगा के किनारे पूजा पाठ किया। पूजा पाठ करने के बाद थाई नागरिकों के दल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग बड़े ही शौभाग्यशाली हैं कि हमें काशी आकर पूजा पाठ करने का अवसर मिला है। दल के सदस्यों ने यह भी बताया कि हमलोग थाईलैंड में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार भी करते हैं।

Tags:    

Similar News