कुलपति के विवादित बयान पर वाद दर्ज, छात्रों को दिया था 'मर्डर ज्ञान'

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जनपद गाजीपुर में एक समारोह के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनके भाषण को लेकर आज सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्णवाद दर्ज कराया गया है। अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी।

Update:2019-01-16 22:25 IST

जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जनपद गाजीपुर में एक समारोह के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनके भाषण को लेकर आज सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्णवाद दर्ज कराया गया है। अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। दीवानी अधिवक्ता व समाजसेवी विकास तिवारी ने कुलपति राजाराम यादव द्वारा दिये गये विवादित भाषण पर मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है।

ये भी देखें :आबरू बचाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जांच शुरू

मालूम हो कि कुलपति राजाराम यादव के सत्यदेव पीजी कालेज गांधीपुरम जनपद- गाजीपुर में आयोजित एक समारोह कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए भाषण दिया कि यदि कोई झगड़ा करे तो उसकी पिटाई कर देना बस चले तो उसका मर्डर करके आना हम देख लेंगे, उस भाषण का वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव- 2019: आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकती हैं मायावती

Tags:    

Similar News