Lucknow News: उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे, ये है इनका पूरा प्रोग्राम

Lucknow News: वैकेया नायडू षनिवार को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगें। वहां पर वह तीन घंटे रहेगें और हनुमान गढी के भी दर्शन करेगें।;

Published By :  Praveen Singh
Update:2022-04-14 18:55 IST

Vice President Venkaiah Naidu Arrives in Lucknow (Photo - Twitter)

Lucknow News: देश के उपराष्ट्रपति एम वैकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) आज शाम यूपी के दो दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath News) समेत कई अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति  यहां तीन दिन रुककर धर्मनगरी अयोध्या और वाराणसी जाएगें। आज उपराष्ट्रपति नायडू राजभवन में विश्राम करेंगे। यहां पर उनके सम्मान में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने डिनर का इंतजाम किया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल होगें।

वैकेया नायडू षनिवार को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगें। वहां पर वह तीन घंटे रहेगें और हनुमान गढी के भी दर्शन करेगें। उपराष्ट्रपति विशेष ट्रेन  से अयोध्या में दर्शन आदि करने के बाद फिर वहीं से वह वाराणसी रवाना हो जाएगें जहां पर काशी विष्वनाथ के दर्शन करने के बाद वापस नई दिल्ली चले जाएगें।

उप राष्ट्रपति वैकैया नायडू शुक्रवार को  विशेष ट्रेन से वाराणसी पहुंचने के बाद दश्वाशमेध घाट पहुंचकर रोज सांयकाल होने वाली गंगा आरती मेंषामिल होंगे।  इसके बाद बनारस रेल कारखाना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन वह सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचेंगे। इस दौरान वह  बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उप राष्ट्रपति शनिवार को सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वाराणसी में उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू पंडित दीन दयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू श्रीकाशी विश्वनाथ धाम समेत अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित स्मृति स्थल जाएंगे। इसके दोपहर बाद वह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली वापसी करेंगे। 

Tags:    

Similar News