Meerut News: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर विभिन्न बैंको से 90 लाख रूपये लोन लेने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ पुलिस ने धोखाधड़ी कर कागजात के साथ छेड़छाड़ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंको से लगभग 90 लाख रूपये लोन लेने वाले शातिर अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-08-02 23:39 IST

मेरठ: शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने धोखाधड़ी कर कागजात के साथ छेड़छाड़ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंको से लगभग 90 लाख रूपये लोन लेने वाले शातिर अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाह आलम पुत्र छुट्टन खां निवासी ग्राम सलाई थाना हपुड़ देहात जनपद हापुड़ है।

एसएसपी ने बताया कि वादी अर्जुन सिंह पुत्र करन सिंह निवासी सैक्टर 49 शताब्दी नोएड़ा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका मेरठ छिपी टैंक स्थित कोटक बैंक खाता संख्या 2513157592 है जिसमें वादी अपनी बचत का धन जमा करता है । वादी को छह मई को ज्ञात हुआ कि एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन पुत्र सरिता सिंह निवासी गौड़ सिटी नोएड़ा है के द्वारा वादी के कागजात जालसाजी एवं षड़यंत्र करके कोटेक महिन्द्रा बैंक शाखा दिल्ली से 15,14,567 (पन्द्रह लाख चौदह हजार पांच सौ सड़सठ हजार रुपये) वादी के नाम से लिया और लोन की रकम को आईसीआईसीआई बैंक से अपने खाते में ट्रान्सफर करा ली थी ।

NAUKRI.COM से करता था खेल

वादी द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि उक्त अर्जुन सिंह ने वादी का पैन कार्ड़ का गलत तरीके से उपयोग कर वादी के नाम से HDFC BANK, ICICI BANK, AXIS BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, ICICI CREDIT CARD, KOTAK MAHINDRA BANK CREDIT CARD से लगभग 90 लाख रुपये का लोन ले रखा है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि मैं NAUKRI.COM वैबसाईट पर जाकर लोगो की प्रोफाईल चैक करता था, फिर उन्हे कॉल कर नौकरी का झांसा देकर उनके DOCUMENTS मंगवा लेता था तथा उन DOCUMENTS को EDIT कर स्वयः की फोटो लगाकर उनके नाम पर जॉब करने लगता और फिर लोन के लिए उन्ही DOCUMENTS से APPLY करता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार उसके द्वारा वादी अर्जुन सिंह के पहचान पत्र स्वयः की फोटो लगाकर एड़िट किया और उन फर्जी पहचान पत्रो के आधार पर गुरुग्राम स्थित एक software कम्पनी मे अर्जुन सिंह के नाम से जॉब शुरू कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार उसने इसी वेतन खाते में आईसीआईसीआई बैंक से 20 लाख का लोन लिया था । फिर मैनें कोटेक और एक्सिस दोनो बैकों में लोन के लिए अप्लाई किया और दोनो बैंकों ने लोन दे दिया । बैंक से इन सभी लोन के लिए मैनें अर्जुन सिंह के दस्तावेजों मे EDIT करके अपना फोटो लगा दिया था । उसी से लोन पास हो गया ।

फर्जी तरीके से लगभग 90 लाख रूपये का लोन लिया

गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार उसने लोन में 20 लाख आईसीआईसीआई से और 15 लाख एक्सिस बैंक से APPROVED हुए थे और वेतन खाते मे लोन का पैसा आ गया था । उसके बाद सारा पैसा खाते से निकाल लिया। फिर एचडीएफसी बैंक मे ONLINE LOAN के लिए APPLY किया और वह लोन भी APPROVED हो गया और खाते मे आ गया, जिसे अभियुक्त द्वारा निकाल लिया गया ।

इस तरह से अभियुक्त द्वारा अर्जुन सिंह के नाम से फर्जी तरीके से लगभग 90 लाख रूपये का लोन लिया । अभियुक्त के अनुसार इस पैसे में से उसने 200 वर्ग गज की प्रॉपर्टी शाहबेरी नोएड़ा में खरीदी जिसमे 40 लाख कैश व 15 लाख खाते से भेजे तथा नोएड़ा में ही कम्पयूटर सॉफ्टवेयर की पढाई की एक एकेड़मी खोल ली । एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नौकरी के लिए लोगो से उनके कागजात लेता था उन्हे ऐडिट करके अपना फोटो लगाकर लोन के लिए अप्लाई करता और लोन APPROVED हो जाता । इसके अलावा मैनें और भी लोगो के दस्तावेज कूटरचित करके तैयार कर रखे थे, जिनके आधार पर मैं नौकरी के लिए इन्टरव्यू दे रहा था, ताकि आगे भी इसी तरह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंको से लोन ले सके।

Tags:    

Similar News