Lucknow Sheroes Hangout Cafe: एक ऐसा कैफे जो देता है आत्मशक्ति, एसिड अटैक पीड़िताओं को मिलता है रोजगार
Lucknow Sheroes Hangout Cafe: लखनऊ का श्रीरोश कैफे जहां एक ओर एसिड अटैक पीड़िताओं को रोजगार दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर समाज में एसिड अटैक पीड़िताओं के प्रति समाज का नजरिया भी बदल रहा है।
Lucknow Sheroes Hangout Cafe: खबरों में आइए बात करते हैं लखनऊ के उस कैफे की, जिसकी कहानी आपको आत्मशक्ति से भर देगी। यूं तो आपने देश के अलग-अलग हिस्सों में कई सारे कैफे देखे होंगे। पर आज हम जिस कैफे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी कहानी बिल्कुल ही अलग है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं लखनऊ के श्रीरोश कैफे (Sheroes Hangout Cafe) की जिसे एसिड अटैक पीड़िताओं (acid attack victims) के द्वारा चलाया जाता है यह cafe छांव फाउंडेशन (Chhaon Foundation) के द्वारा चलाया जाता है। जिसमें कार्यरत सभी महिलाएं एसिड अटैक पीड़िता हैं।
एसिड अटैक पीड़िताओं को मिलता है रोजगार
लखनऊ का यह कैफे जहां एक ओर एसिड अटैक पीड़िताओं को रोजगार (employment) दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर समाज में एसिड अटैक पीड़िताओं के प्रति समाज का नजरिया भी बदल रहा है।