सुल्तानपुर: आए दिन रेलवे ट्रैक पर बड़े हादसे की ख़बर देखने और सुनने को मिल रही है। कुछ खबरे तो ऐसी होतीं हैं जिसे सुन शरीर के रोएं खड़े हो जातें हैं। लेकिन वक़्त के साथ हम उन चीख और पुकार को भूल ज़माने की धुन पर बह जाते हैं। क़ाबिले गौर है सुल्तानपुर की ये तस्वीर जो सच्चाई बयां कर रही है।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब क्रासिंग का दृश्य
अभी ज्यादा दिन पहले की बात नहीं, यही कोई दुर्गा पूजा के त्योहार के समय की बात है। जब अमृतसर में रावण दहन के समय रेल ट्रैक पर हुए भीषण ट्रेन हादसे नें पूरे देश को झिंझोड़ कर रख दिया था। दर्दनाक हादसे में 80 के आसपास लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 के आसपास लोग जख्मी हुए थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में #INDvsWI का दूसरा T20 आज, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
तमाम तर सरकारी मदद के बाद देशवासियों नें सरकार से लेकर रेल प्रशासन तक को कोसा था। लेकिन यूपी के सुल्तानपुर की ये तस्वीर इस बात की ओर इशारा कर रही है कि सरकार और रेल के जिम्मेदारों से ज्यादा गुनाहगार तो पब्लिक ही है। वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं के स्थानीय रेलवे स्टेशन से पहले क्रासिंग पर माल गाड़ी खड़ी है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक उपचुनाव: 5 सीटों पर मतपत्रों की गिनती की गिनती शुरू
बावजूद क्रासिंग बंद होने के लोग क्रासिंग पार कर रेल ट्रैक पर आ गए। इतना ही होता तो गनीमत था, कुछ तो माल गाड़ी के गुजर जानें के इन्तेज़ार में खड़े हो गए और कुछ इतनी जल्दी में थे कि जान की परवाह किए बगैर माल गाड़ी के डिब्बों के बीच से ही उस पार जानें लगे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश इलेक्शन : बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई, देखें उम्मीदवारों के नाम
बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसे में माल गाड़ी चल जाती और कोई बड़ी अनहोनी घट जाती तो क्या वाक्यन फिर हम-आप सरकार और रेल प्रशासन को ही ज़िम्मेदार ठहराते? या सच में पब्लिक भी कुछ हद तक हादसों की ज़िम्मेदार है?
यहां देखें वीडियो
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/11/VID-20181028-WA0001.mp4"][/video]