वायरल वीडियो....थाने में BJP विधायक, विधायकी से कर रहे तौबा
सीएम योगी के गढ़ के विधायक थाने में पैरवी न सुने जाने पर इतना नाराज नाराज हुए कि विधायक पद से तौबा करने की बात कही है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद वि;
गोरखपुर: सीएम योगी के गढ़ के विधायक थाने में पैरवी न सुने जाने पर इतना नाराज हुए कि विधायक पद से तौबा करने की बात कही है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एमएलए चर्चा में बने हुए है। वहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी इस मामलें में बोलने को तैयार नहीं है।
गोरखपुर के पिपराईच विधानसभा से एमएलए महेन्द्र पाल सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो तैंतीस सेकेण्ड का है। मामला गुलरिहा थाने का है। जिसमें एमएलए थानाध्यक्ष से बात कर रहे है। बातचीत में वह पुलिस से काफी नाराज नजर आ रहे है।
वायरल वीडियो में एमएलए थानेदार से कह रहे है कि इतने नियम कानून है वह कैसे कर रहे है। हमने आज उनकों फोन किया। मैंने कहा मुझे आपसे समय चाहिये। मैं आपसे अकेले में बात करना चाहता हूँ। कल का है, आज मुख्यमंत्री आ रहे है। हम लोग क्या करें, आप बताईये। या तो हम लोग महाराज जी को लिख के दें दे कि महाराज जी ऐसी विधायकी से तौबा है। जब हम किसी के सुख-दु:ख में, हम किसी की समस्या का समाधान नहीं कर सकते। यहां सबसे ज्यादा समस्या जमीन की है।
वायरल विडियों के बारे में जब एमएलए महेन्द्र पाल सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हम जनता के प्रतिनिधि है। हमारे पास लोग अपनी समस्या को लेकर आते है। जिसको लेकर मैं पुलिस के पास गया था। मामला खनन से जुड़ा था। सरहरी चौकी इंजार्च की मैंने एसएसपी से शिकायत की थी। जांच होने पर एसएसपी ने खनन में चौकी प्रभारी रामकेश की संलिप्तता सामने आने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।