विकास दुबे मारा गया: UP STF के साथ हादसा, भागने की फिराक में हुआ एनकाउंटर

कानपुर काण्ड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरार गैंगेस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही रहीं थी। रास्ते में भागने की फिराक में रहे विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

Update:2020-07-10 08:29 IST

लखनऊ। कानपुर काण्ड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरार गैंगेस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही रहीं थी। रास्ते में भागने की फिराक में रहे विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे को लेकर आ रही यूपी एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलट गई। इस दौरान विकास भागने लगा तो पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने हादसे के बाद गोलियों के चलने की आवाज सुनी। उसके आधार पर कहा जाता है कि विकास की मौत हो चुकी है।

उज्जैन से विकास दुबे को लेकर आ रही यूपी एसटीएफ की कार पलटी

सूत्रों की मानें तो जिस गाड़ी में विकास था वो हादसे का शिकार हो गई। उसकी गाड़ी बर्रा थाना क्षेत्र के पास पलट गई और वह पुलिस के हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-10-at-8.02.40-AM.mp4"][/video]

पुलिस कर्मियों का हथियार छीन कर भागते हुए जब विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों पर फायर किया तो जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे पर पुलिस ने गोली चला दी, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कानपुर के हैटल अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक्सीडेंट में घायल अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः अपराधियों पर CM योगी सख्त: मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई

पुलिस कर्मियों का हथियार छीन कर भागते हुए विकास दुबे का एंकाउंटर

बता दें कि एसटीएफ विकास को उज्जैन पुलिस की हिरासत से लेकर कानपुर पहुंच रही थी। बीते दिन उसकी गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर से हुई थी। जिसके बाद एमपी पुलिस ने उससे आठ घंटे पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूला था कि पुलिसकर्मियों की हत्या एनकाउंटर के डर से की गयी थी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News