कौशांबी: ग्राम पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद
चायल ब्लाक में अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ रुपए की बेखौफ वसूली कर रहा है।;
कौशांबी: कौशाम्बी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में अदेयता प्रमाण पत्र लगाने की बाध्यता उन प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग ने समाप्त कर दी जो बकाएदार नहीं है। फिर भी नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अदेयता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हैं
चायल ब्लाक में अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ रुपए की बेखौफ वसूली कर रहा है। लोगों से पैसे लेते हुये उसकी घूसखोरी कैमरे में कैद हो गई है।
लोगों ने जिलाधिकारी से कहा कि आप के आदेश के बावजूद प्रत्याशियों को नोड्यूज बनाने के नाम पर बेखौफ पैसे वसूलने वाले इस घूसखोर अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
जानिए कब होगी किस जिले में वोटिंग
पहला चरण
पहले चरण में 15 अप्रैल को 18 जिलों में मतदान होगा जिनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर जौनपुर और भदोही शामिल हैं।
दूसरा चरण
19 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग होगी जिनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं।
तीसरा चरण
26 अप्रैल को तीसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होगा। इमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया में शामिल हैं।
चौथा चरण
29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इन 17 जिलों में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ शामिल हैं।