Mirzapur Barat Me Hatya: हर्ष फायरिंग में मौत नहीं, रंजिशन की गई थी भाजपा नेता के भाई की हत्या
Mirzapur Barat Me Hatya : मीरजापुर में पुरानी रजिश के कारण अपने लाइसेंसी पिस्टल से फारुख ने भाजपा नेता के छोटे भाई आशीष गुप्ता के पेट में गोली मार दी।
Mirzapur Barat Me Hatya : कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के महंत शिवाला स्थित सरयू लॉन में वैवाहिक समारोह के दौरान गोली लगने से मौत नहीं बल्कि पुरानी रंजिश में हत्या थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एडिश्नल एसपी ने कटरा कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर हत्या का खुलासा किया। बताया कि लेन देन को लेकर पुरानी रंजिश में वासलीगंज मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता उम्र करीब वर्ष 25 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस लाइसेंसी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में लगी है।
नगर के स्टेशन रोड़ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख के परिवार में 21 नवम्बर बारात उठी थी। वैवाहिक समारोह महंत शिवाला स्थित भाजपा विधायक के सरयू उद्यान में आयोजित था। आशीष गुप्ता शादी समारोह में आमंत्रित था। उसी शादी में रामबाग निवासी मो. फारूख पुत्र मो. रफीक भी शामिल था।
पुरानी रंजिश बनी वजह
पुरानी रजिश के कारण अपने लाइसेंसी पिस्टल से फारुख ने भाजपा नेता के छोटे भाई आशीष गुप्ता के पेट में गोली मार दी। आशीष गुप्ता के मित्र देवेश गुप्ता ने आशीष गुप्ता के भाई आकाश गुप्ता को सूचना दी गयी। आकाश गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे व अपने घायल भाई आशीष गुप्ता को जिला अस्पताल मीरजापुर लेकर पहुंचे। जहाँ से बीएचयू ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। जहाँ पहुंचने के पहले ही आशीष गुप्ता की मृत्यु हो गयी थीं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त फारुख ने बताया कि पैसे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसके कारण अपने मित्रों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. फारूख खा पुत्र मो. रफीक खां निवासी डा. गफूर की गली रामबाग थाना कोतवाली शहर, सत्यम सिंह पुत्र प्रभात कुमार सिंह निवासी पुरानी तहसील की गली वासलीगंज तथा अमन शाह पुत्र अदुल हादी निवासी तरकापुर शामिल हैं। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस एवं 630 रुपये अभियुक्त के पास से बरामद हुआ। इन्हें बुधवार को अपराह्न 12:30 बजे औद्योगिक संस्थान गेट के पास पथरहिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कटरा थाना प्रभारी स्वामीनाथ प्रसाद, उप निरीक्षक कमल चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रीज, कांस्टेबल संदीप, विवेक कुमार उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, विनोद कुमार यादव एस ओ जी प्रभारी, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, विरेन्द्र सरोज, राज सिंह राणा, अजय यादव, संदीप राय, संजय वर्मा, नितिन सिंह सर्विलास सेल, कांस्टेबल आशुतोष सिंह एवं मिथिलेश यादव आदि शामिल थे।