Mirzapur Boat Accident: नाव पलटने से तीन लड़कियां गंगा में लापता, एक महिला को बचाया गया

mirzapur boat accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नरायनपुर के रैपुरिया के गंगा घाट के निकट नाव पलटने से 3 लड़कियां गंगा में डूब गईं। नाव डूबने की इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-12-19 12:15 GMT

मिर्ज़ापुर: नाव पलटने से तीन लड़कियां गंगा में लापता: Design Photo - social media

Mirzapur boat accident: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्ज़ापुर के नरायनपुर के रैपुरिया के गंगा घाट के निकट नाव पलटने से 3 लड़कियां गंगा में डूब गईं। नाव डूबने की इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे में एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है। सभी वाराणसी स्थित टिकरी गांव की निवासी हैं ।

अदलहाट थाना ग्राम रैपुरिया (Adalhat Police Station Village Rapuria) स्थित गंगा किनारे सूरदास आश्रम पर आयोजित भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण कर नाव से घर जाते समय बीच गंगा मे नाव पलटने से तीन लड़कियां गंगा मे लापता हो गयी। एक महिला व नाविक को बचा लिया गया  मौके पर मिर्जापुर व वाराणसी पुलिस पहुंच गयी। नाव पर कुल पांच लोग सवार थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित भण्डारा मे शामिल होने आयी दर्शनार्थियों की नाव गंगा उस पार जाते समय पीपा पुल के रस्से मे फस कर पलट गई।

तीनों लड़कियां ग्राम टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी की निवासी लापता

जिसमें प्रमिला यादव 18 वर्ष पुत्री नखड़ू यादव ,गुड़ीया यादव 15 वर्ष पुत्री बालकिशुन यादव,सच्चू यादव 10 वर्ष पुत्री बालकिशुन यादव तीनो ग्राम टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी निवासी लापता हो गयी है तथा सुशीला यादव 50 पत्नी नखड़ू यादव व नाविक ग़ोलू साहनी पुत्र कल्लू साहनी को बचा लिया गया। महिला को बचाने वाले रैपुरिया ग्राम निवासी राजबली साहनी ने बताया कि नाव पलटने की घटना के बाद तुरंत अपनी नाव लेकर मौके पर पहुच कर एक महिला सुशीला यादव को बचा लिया । साथ मे डूब रही तीन लड़किया तब तक गंगा मे लापता हो गयी । नाविक गोलू साहनी पीपापुल का रस्सी पकड़ कर अपने को डूबने से बचा लिया ।


घटना के बाद पीपापुल के कर्मचारी फरार हो गये

ग्रामीणो ने बताया कि नाव दुर्धटना (boat accident) के बाद पीपापुल का निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों ने ग्रामीणो को पीपापुल से जाने को रोक दिया । अगर जाने देते तो कुछ तैराक उन लड़कियो को गंगा मे लापता होने से बचा लेते । घटना के बाद पीपापुल के कर्मचारी फरार हो गये । मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज सिह पटेल ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मिटिंग मे ब्यस्त है। समय पर कोई भी राहत कार्य शुरु नही हो पाया । भाजपा नेता प्रभाल सिह ,डा. विजय सिह ,सपा नेता सुनील सिह पटेल ,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट नवीन कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये ।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर

अदलहाट थाना प्रभारी (Adalhat police station in-charge) ने बातचीत में बताया कि रैपुरिया की तरफ से नाविक चार महिलाओं को लेकर आ रहा था, नाव बीच रास्ते में डूब जाती है, एनडीआरएफ की टीम मौके पर तीन बच्चियों की खोज में लगी है, लेकिन अभी हम लोगों के क्षेत्र का निर्धारण नहीं हो पाया है, कि घटनास्थल क्षेत्र बनारस है या मिर्जापुर जैसे इसका निर्धारण हो जाएगा, हम पूरी जानकारी उपलब्ध करा देंगे।




taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News