Mirzapur News: युवक की बर्बर पिटाई और भड़काऊ भाषण पर भाकपा माले का प्रदर्शन

भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत एक जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पुलिस अपराधी गठजोड़, कटरा कोतवाली क्षेत्र में बालिका सग गैंगरेप और हत्या की घटना व लालगंज थाने में रामपुर अतरी गांव के दो युवकों को पुलिस की कस्टडी में यातना देने के खिलाफ भाकपा माले के लोगों ने प्रदर्शन किया।;

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-01 17:12 IST

भाकपा माले की कार्यकर्ताओं प्रदर्शन करते हुए  

Mirzapur News: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) भाकपा (CPI) माले के नेतृत्व में शहर में बालिका की गैंगरेप (Rape) कर हत्या की घटना और लालगंज थाने में भाजपा (BJP) नेताओं के इशारे पर युवक की पुलिस द्वारा बर्बरता अमानवीय पिटाई की घटना का आरोप लगाते हुए और हरिद्वार में धर्म संसद में भड़काऊ भाषण को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत एक जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पुलिस अपराधी गठजोड़, कटरा कोतवाली क्षेत्र में बालिका सग गैंगरेप और हत्या की घटना व लालगंज थाने में रामपुर अतरी गांव के दो युवकों को पुलिस की कस्टडी में यातना देने के खिलाफ भाकपा माले के लोगों ने प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा ने कहाकि जैसे-जैसे 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भाजपा सरकार के हवा हवाई विकास की पोल खुल रही है, जिससे घबराई भाजपा समाज में जहर उगलने लगी है, हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर एक आयोजन हुआ धर्म के नाम पर उस आयोजन में मंच से जिस तरह की बातें हुई वह केवल घृणा फैलाने और खुलेआम हिंसा भड़काने वाली थीं। मुस्लिम अल्पसंख्यकों का नरसंहार करने और हिंसा करने के लिए आतंकवादी बनने तक का आह्वान किया गया, जो सीधे-सीधे देश तोड़ने का षड्यंत्र है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण मिर्जापुर की 10 वर्ष की बालिका के साथ गैंगरेप को घटना है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस का एक खूंखार चेहरा देखने को तब मिला, जब लालगंज थाना में भाजपा नेताओं के इशारे पर दो युवकों की बर्बरता पूर्ण पिटाई हुई। हम इन सब घटनाओं की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं।

भाकपा माले की तस्वीर  

कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार सरकार जब से आई है, महंगाई लगातार बढ़ रही है। खाद्य पदार्थ, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसानों की खेती लगातार घाटे का सौदा होती जा रही है। किसानों ने धान पैदा किया उसको सरकार किसानों से खरीद नहीं पा रही है। बिचौलियों का धान धड़ाधड़ बिक रहा है। किसानों का धान खलिहान में है और किसान खाद के लिए लाइन में लगा है। भाजपा सरकार जन विश्वास यात्रा में मस्त है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जीरा भारती, आसाराम भारती, धर्मराज कोल, अमरेश चंद्र भारती, राजाराम यादव, विद्या भारती, अमरेश चंद्र भारती, इंद्रमणि, प्रदीप जायसवाल, शमीम अख्तर, मनीष कुमार मौर्य, रामबाबू यादव, लालता, रेशम, बबलू अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News