Sonbhadra Crime News: उड़ीसा से पूर्वांचल पहुंच रही गांजा की खेप, सोनभद्र पुलिस का खुलासा, छह गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद
Sonbhadra Crime News: सोनभद्र पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 लाख का गांजा बरामद किया है, उड़ीसा से गांजा (smuggling of ganja) की खेप लाकर पूर्वांचल के जनपदों में खपाई जा रही है।;
Sonbhadra News: उड़ीसा से गांजा (smuggling of ganja) की खेप लाकर पूर्वांचल के जनपदों में खपाई जा रही है। इसके लिए लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोनभद्र पुलिस (Sonbhadra Police) ने बुधवार को जहां इसका खुलासा करने के साथ ही 17 लाख रुपए का (70.54 किलो) गांजा बरामद किया।
वहीं, इस रैकेट से जुड़े प्रयागराज (Prayagraj), प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और कौशांबी (Kaushambi) के छह व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी पाई। पूछताछ में उनसे काजा तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। कामयाबी पाने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।
होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर कार पकड़ी गई
डीआईजी/एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) ने सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) में बुधवार की दोपहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि मिले इनपुट के आधार पर एएसपी मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन में एसओजी तथा करमा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। मंगलवार की देर रात करमा से होते हुए गाजा तस्करों को मिर्जापुर की तरफ गुजरने की सूचना मिली।
इसके आधार पर करमा पुलिस और एसओजी की टीम थाने के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर बताए गए वाहन का इंतजार करने लगी। जैसे ही बताई गई होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची, उसे रोक लिया गया।
तलाशी में लगभग पौने दो कुंतल गांजा बरामद
दोनों वाहनों की तलाशी ली गई तो लगभग पौने दो कुंतल गांजा बरामद किया, जिसकी बाजारू कीमत 17 लाख से अधिक बताई जा रही है। दोनों वाहनों में बैठे सत्यम केशरवानी पुत्र राजकुमार केशरवानी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशांबी, संजय केशरवानी पुत्र सज्जन लाल केशरवानी निवासी सदर बजार, रामचरन रोड थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़, मु. नसीम पुत्र अलीरजा निवासी मोहल्ला अकबरपुर, थाना करैली, जनपद प्रयागराज, आशीष कुमार ताम्रकार पुत्र रमेश चंद्र ताम्रकार निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशांबी, अनिकेत तिवारी उर्फ छोटू पुत्र सुशील तिवारी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशांबी, मु. शरीफ उर्फ राजू पुत्र स्व. सलीम निवासी करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उड़ीसा से गांजा की तस्करी
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह लोग गांजा, उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिसे हम प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ जनपद में अच्छी कीमत पर बेचते हैं, यहीं हम लोगों का व्यवसाय है। निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम ने कामयाबी में शामिल अपनी अपनी टीम की अगुआई की।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022