Sonbhadra News : वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की नकदी बरामद

Sonbhadra News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर हो रही वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 लोगों से 4 लाख 8 हजार अवैध कैश बरामद किया गया। मौके पर इस बाबत कोई कागजात न दिखा पाने के कारण पुलिस ने रुपए को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-13 23:06 IST

काइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Sonbhadra News: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर हो रही वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और बलिया के 2 व्यापारियों सहित 5 लोगों से 4 लाख 8 हजार अवैध कैश बरामद किया गया। मौके पर इस बाबत कोई कागजात न दिखा पाने के कारण पुलिस ने रुपए को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Superintendent of Police Amarendra Prasad Singh) के मिले निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य मार्गों, चौराहों और जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर लोढ़ी टोल प्लाजा के पास भी रविवार की शाम वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। बताते हैं कि उसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे तीन वाहनों की जांच की गई।

5 व्यक्तियों से कुल 4,08,000 रुपये अवैध कैश बरामद किए जब्त

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उसमें अमन जैन निवासी अंबिकापुर के कब्जे से 1,90,000 रुपये, अशोक कुमार निवासी करमा के कब्जे से 56,000 रुपये, जयशंकर यादव निवासी बलिया के कब्जे से 5,30,00 रुपये, शिवशंकर यादव निवासी बलिया के कब्जे से 55,000 रुपये और राजेश यादव के कब्जे से 54,000 रुपये बरामद किए। इन पांच व्यक्तियों से कुल 4,08,000 रुपये अवैध कैश बरामद किए है। इसके सम्बंध में कोई कागजात न प्रस्तुत करने पर कार्रवाई कर जब्तीकरण किया गया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News