Sonbhadra Crime News: विभिन्न घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन की मौत, एक गंभीर

सितंबर माह का पहला दिन सोनभद्र के लिए हादसों और दुःखद घटनाओं वाला रहा।;

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-09-01 20:18 IST

दुर्घटना की डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Sonbhadra Crime News: सितंबर माह का पहला दिन सोनभद्र के लिए हादसों और दुःखद घटनाओं वाला रहा। इस दिन जहां बभनी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला। वहीं ओबरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर महिला की और शाहगंज थाना क्षेत्र में कुएं में डूबने से किशोर की मौत हो गई। इसी तरह घोरावल थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पहली घटना ओबरा थाना क्षेत्र की है। यहां सुबह 10 बजे के करीब 25 वर्षीय महिला का शव ट्रेन से कटा पड़ा ट्रैक पर पाया गया। चोपन-सिंगरौली रेलमार्ग पर ओबरा डैम और फफराकुंड रेलवे स्टेशन के बीच पड़े शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया गया कि पनारी ग्राम पंचायत के टोला मैराडाड़ की रहने वाली फूलवंती पत्नी शिवकुमार प्रतिदिन ओबरा कस्बे में मजदूरी करने के लिए जाती थी। बताया जा रहा है कि मजदूरी के लिए जाते वक्त रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई।

दूसरी घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सोनौटी गांव की है। बताया गया कि अमन तिवारी 16 वर्ष पुत्र राजेंद्र तिवारी सुबह 10 बजे के करीब अपने खेत की तरफ गया हुआ था। वहां कुएं के पास स्थित पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ने लगा। उसी दौरान अनियंत्रित होकर वह कुएं में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

तीसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव की है। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस गांव में दोपहर एक बजे के करीब अनीता 20 वर्ष पत्नी सोनू का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाए जाने से कोहराम मच गया। उसने खुदकुशी क्यों की? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। परिवार वालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया गया कि 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी। अभी उसको कोई संतान नहीं थी।

चौथी घटना घोरावल थाना क्षेत्र के हलवई गांव की है। बताया गया कि उर्मिला देवी (30) पत्नी पप्पू घर के कार्य के दौरान किसी तरह बिजली करंट की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। अचेतावस्था में परिवार के लोग उसे लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। 

Tags:    

Similar News