Sonbhadra News: राज्यमंत्री के इलाके में बगैर बिजली घरों पर लगा दिए गए मीटर, खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News :तीन साल बाद भी बिजली न मिलने पर खफा ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। बगैर बिजली के भी मीटर चलता रहता है।

Published By :  Shraddha
Update:2021-12-02 18:38 IST

राज्यमंत्री के इलाके में बगैर बिजली घरों पर लगा दिए गए मीटर

Sonbhadra News : राज्यमंत्री के इलाके में बगैर बिजली घरों (Electricity house) पर मीटर लगा दिए गए हैं। तीन साल बाद भी बिजली न मिलने (Teen saal baad bhi nhi mili bijli) पर खफा ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। बगैर बिजली के भी मीटर चलता रहता है। समान्यतः भले ही लोग इस बात को नकारें लेकिन सोनभद्र में बिजली महकमा इस बात को सही साबित करने में लगा हुआ है। यह मामला किसी सामान्य जनप्रतिनिधि के इलाके का नहीं बल्कि राज्य मंत्री के निवास वाले इलाके से जुड़ा हुआ है।

इसी तरह के मामले को लेकर चर्चा में आए चोपन विकास खंड (chopan vikaas khand) के डाला क्षेत्र के पतगड़ी टोले में बगैर बिजली बिल पहुंचने का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ पाया था कि ग्राम पंचायत कोटा और पनारी के भी कुछ टोलों में सौभाग्य योजना के तहत मिलने वाली बिजली लोगों के घरों तक पहुंचने से पहले ही गायब हो गई है। इससे खफा ग्रामीणों ने बिजली पहुंचे बिना ही ग्रामीणों के घरों पर लगाए गए मीटर के साथ प्रदर्शन किया और घरों तक बिजली पहुंचाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पनारी ग्राम पंचायत (Panari Gram Panchayat) के परासपानी टोला निवासी रामअधार, श्रीराम, सुनील कुमार,विश्वनाथ, परासपानी के दक्षिणी बस्ती निवासी सूरजलाल, नन्हें, भगवान दास, बैजनाथ, सोमारू, शिरी, दासे, हरि, कौशल्या, लक्ष्मण, श्रवण, मंगरू, रामकिशुन, धर्मेंद्र आदि ग्रामीणों का कहना था कि घरो में सौभाग्य योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में विभाग द्वारा मीटर लगा दिया गया लेकिन चार वर्ष बाद भी न तो विद्युत खंभा गड़ा और न ही बिजली का तार ही खिचा गया। मीटर ग्रामीणो के लिए महज शो-पीस बनकर रह गया है।

खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन

लोगों ने बताया कि उनके घरों से चार-पांच सौ मीटर की दूरी पर पोल गाड़कर तार लगा दिया गया लेकिन उनके घर तक न तो बिजली के पोल गाड़े गए, न ही तार खिंचे गए। तीन साल बाद भी बिजली न मिलने की उम्मीद देख ग्रामीणों ने मीटर उखाड़ कर रख दिया है। बृहस्पतिवार को इसी मीटर के साथ प्रदर्शन भी किया। कहा कि इसको लेकर अधिकारियों से लगाया जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाई गई लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। बताते चलें कि यह क्षेत्र राज्य मंत्री संजीव (sonbhadra minister of state sanjeev) के इलाके में आता है। जब उनके इलाके की यही स्थिति है तो दूसरे इलाकों के क्या हालात होंगे, बखूबी समझा जा सकता है।

बता दें कि पथ घड़ी में कई ग्रामीणों को बगैर बिजली पहुंचाए ही हजारों रुपए का बिल थमा दिया गया किसी का बिल दो-चार हजार का है तो किसी का बिल 20 हजार को भी पार कर गया है। ग्रामीण यहां वहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई कहां और कब की जाएगी? यह जवाब अभी तक नहीं मिल पाया। जबकि पतगड़ी के ग्रामीण इस मसले को लेकर जिला मुख्यालय तक पर प्रदर्शन कर आवाज उठा चुके हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News