BHU में बवाल, छात्रों ने वीसी आवास के बाहर किया जमकर पथराव और तोड़फोड़

Update:2016-11-24 13:46 IST

वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सरसुन्दरलाल अस्पताल में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद छात्रों ने वीसी आवास के बाहर जमकर पथराव किया। गुस्साए छात्रों ने कार, बाइक के अलावा एटीएम के गेट आदि को तोड़ दिया।

बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के कप्तान समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंची। जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया गया। बवाल में कई छात्र और गार्ड घायल हो गए।

मारपीट करने वाले गार्डों की गिरफ़्तारी की मांग

छात्रों ने वीसी आवास के बगल में लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस में घुसकर बाइक और कार को तोड़ दिया। गेस्ट हाउस के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम पर भी तोड़फोड़ की। बाद में सभी छात्र रुइया छात्रावास में धरने पर बैठ गए और मारपीट करने वाले गार्डों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

एसएसपी ने छात्रों और गार्डों को दी चेतावनी

मौके पर पहुंचे एसएसपी नितिन तिवारी ने छात्रों और गार्डों दोनों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी। एसएसपी ने बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। एसएसपी ने कहा कि बीएचयू के सुरक्षा गार्डों की खाकी वर्दी को हटाने के लिए बीएचयू के वीसी से बात करेंगे। क्योंकि सुरक्षाकर्मी खाकी वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी करते हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें मौके की कई तस्वीरें ...

Tags:    

Similar News