VIRAL: मार्कशीट पर थे 'जीरो' मार्क्स तो कैसे बन गए बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति!

Update:2017-07-22 19:15 IST
VIRAL: मार्कशीट पर थे 'जीरो' मार्क्स तो कैसे बन गए बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति!

आगरा: प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्तियों को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई है। इस याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस पर 25 जुलाई को सुनवाई होगी। याचिका में जिन कुलपतियों की नियुक्ति को चुनौती दी गई है उसमें बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित का नाम भी है। इसी वजह से आगरा के शिक्षकों कर्मचारियों व छात्र संगठनों सहित शिक्षा जगत की निगाहें सुनवाई पर टिकी है।

मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल

इस बीच आगरा के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित के एमएससी की कथित मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस कथित मार्कशीट में एक विषय में उन्हें जीरो अंक मिले हैं। माना जा रहा है की याचिकाकर्ता द्वारा यही मार्कशीट याचिका के साथ संलग्न की गई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

दरअसल, प्रोफेसर नरसिंह द्वारा कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर दायर याचिका में कहा गया है, कि नियुक्त कुलपति यूजीसी के नियमों के तहत इस पद के योग्य नहीं हैं। इसके बाद भी उन्हें कुलपति बना दिया गया। इस याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई होनी थी लेकिन अब ये सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

शिक्षा जगत में मचा हड़कंप

इस बीच आगरा के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित की एमएससी की कथित मार्कशीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मार्कशीट में एक विषय में उन्हें ज़ीरो मार्क्स दिखाए गए हैं। इस मार्कशीट के वायरल होते ही शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।

खैर अब जो भी हो इसका फैसला अदालत में ही होना है। बहरहाल, यह मार्कशीट इस समय शिक्षा जगत की सुर्खियां बनी हुई है।

 

 

 

Tags:    

Similar News