जानिए आखिर क्यों जाने माने शेफ संजीव कपूर समेत 8 के खिलाफ जारी हुआ वारंट

द यलो चिली रेस्टोरेंट में दो करोड़ रुपए की धोखाधडी के मामले में जाने माने शेफ संजीव कपूर समेत आठ अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं। कोर्ट ने सभी को सम्मन जारी कर तलब किया था, लेकिन हाजिर न होने के बाद वारंट जारी किया गया है

Update: 2016-10-27 19:16 GMT

आगरा: द यलो चिली रेस्टोरेंट में दो करोड़ रुपए की धोखाधडी के मामले में जाने माने शेफ संजीव कपूर समेत आठ अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं। कोर्ट ने सभी को सम्मन जारी कर तलब किया था, लेकिन हाजिर न होने के बाद वारंट जारी किया गया है।

क्या है मामला ?

-आगरा के कमला नगर निवासी रिजुल अग्रवाल ने थाना न्यू आगरा में केस दर्ज कराया था।

-वादी रिजुल अग्रवाल के अनुसार, इंटरनेट पर विज्ञापन के आधार पर उन्होंने रेस्टोरेंट खोलने के लिए 01 जुलाई 2013 को एसके रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की वेबसाइट पर मेल किया।

-वादी के अनुसार, संजीव कपूर की फर्म एसके रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 23 जुलाई 2013 को उनसे आगरा में द यलो चिली के लिए एग्रीमेंट किया था।

-कंपनी को 15 लाख रुपए और रॉयल्टी के रुपए दे दिए।

-इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट खोला, जिसमें 01 करोड़ 75 लाख से अधिक रुपए का निवेश हुआ।

-इसके लिए रिजुल ने बैंक से 52 लाख रुपए का लोन लिया था।

-रिजुल के मुताबिक, कंपनी ने एग्रीमेंट के मुताबिक सुविधाएं नहीं दीं।

-जिसकी वजह से उसे करीब 02 करोड़ का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें ... PHOTOS: शेफ संजीव ने किया ताज का दीदार, जमकर ली SELFIE

इनके खिलाफ जारी हुए वारंट

कोर्ट ने एफआईआर निरस्त कर संजय खाटू आयशर, संजीव सुरेंद्र कपूर, हर्षा रामदास भटकल, विनायक रत्नाकर गवान्डी, संदीप श्यामलाल गोयल, आनंद रत्नाकर गवान्डी, राजीव माटा और नेनेट डीसी सीईओ मैसर्स एसके रेस्टोरेंट के विरुद्ध वारंट जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News