हरदोई : जिले के बिलग्राम और हरपालपुर में गर्रा रामगंगा व गंगा में पानी बढ़ने का सिलसिला अभी रुका का नहीं है। कटरी क्षेत्र में चारों ओर जल ही जल दिखाई पड़ रहा है। पानी कई घरों को अपनी आगोश में ले चुका है। मक्का तथा धान की फसल डूबने से लोग चिंतित हैं। फसल खराब होने से रोजी रोटी का संकट पैदा हो सकता है।
ये भी देखें : राहुल जी, चचा नेहरू के समय से आजतक ‘National disaster’ सिर्फ एक जुमला है
देखें तस्वीरें :