शादी में शरारती युवकों ने की ऐसी हरकत, रूक गई विदाई, फिर पुलिस ने कराई सुलह
शरारती युवकों द्वारा कार के शीशे तोड़े जाने के बाद दुल्हन की विदाई रूक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।;
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में जयमाला कार्यक्रम के दौरान शादी में शामिल हुए कुछ शरारती युवकों द्वारा कार के शीशे टूटने के विवाद को लेकर लड़की पक्ष द्वारा विदा न करने को वर और वधू पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने के बाद लड़की की विदाई कराई गई।
बता दें कि कस्बे के एक गेस्ट हाउस में धमसैनी निवासी प्रकाश की पुत्री राधा की शादी दीपू पुत्र विनोद निवासी पुलगोदना थाना शाहजहांपुर जिला झांसी के साथ 30 अप्रैल की रात्रि को संपन्न हुई। बारात आगमन के बाद जयमाला टीके के कार्यक्रम होने के उपरांत कुछ युवकों ने बारात में आई 2 कारों के कांच तोड़ दिए। इसी बात बात को लेकर रात में दोनों पक्षों के बीच लंबी बहसावासी के बाद मामला शांत हो पाया। सुबह लड़के पक्ष ने कांच टूटी कार में विदा ना करा कर बाइक से दुल्हन को ले जाने की बात रखी। इसी बात पर लड़की पक्ष के लोग अपना आपा खो बैठे।
पुलिस के समझाने पर बनी बात
लड़की वालों ने वधू को विदा न करने की बात करने लगे। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से मारपीट पर नौबत आ गई। जिसके बाद एक पक्ष ने 112 को डायल कर दिया, इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वर वधू पक्ष अपनी अपनी जिद पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख 112 ने दोनों पक्षों को थाने की चौखट पर खड़ा करके थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर ने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनका लिखित सुलह समझौता कराकर लड़की पक्ष से विदा कराकर बारात को रवाना किया।