Moradabad News: पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया आरोपियों से दोस्ती निभाने का आरोप

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला में सदफ शफी वा मोहम्मद अली के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। महिला ने लगाया चौकी इंचार्ज पर दोस्ती निभाने का आरोप

Report :  Shahnawaz
Update:2022-10-22 18:18 IST

पीड़ित महिला

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला में सदफ शफी व मोहम्मद अली के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। दोनों आरोपी काफी वक्त से फरार चल रहे हैं और पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, ऐसा एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब भी आरोपियों पर शिकायत की जाती है तो जयंतीपुर चौकी इंचार्ज टाल देते हैं। फरार आरोपी लगातार पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

ये है मामला

सदफ शफी और मोहम्मद अली ने जयंतीपुर चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर उसके पेट पर लातें मारी थीं और उसके पिता के साथ भी मारपीट की थी। जिसमें गर्भवती महिला और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद पीड़ित महिला के पति द्वारा थाना मझोला में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद दोनों आरोपी सदफ शफी व मोहम्मद अली फरार चल रहे हैं और लगातार महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दोनों का कहना है कि अगर महिला ने अपनी एफ़आईआर वापस नहीं ली तो वह उसे जान से मार देंगे।

पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने घर में अकेली रहती है, अगर उसको कुछ भी हुआ या उसके परिवार को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार जयंतीपुर चौकी इंचार्ज और आरोपी सदफ शफी व मोहम्मद अली होंगे। पीड़ित महिला ने जयंतीपुर चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुलह समझौते के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। पुलिस मेरे साथ में न खड़े होकर आरोपियों का साथ दे रही है। पीड़ित महिला ने कहा कि यदि अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। जिसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज और दोनों आरोपी होंगे।

Tags:    

Similar News