बहराइच: दिगितपुरवा ककरहा गांव निवासी एक महिला ने सीएचसी पर विचित्र नवजात को जन्म दिया है। बच्ची को देखते ही हॉस्पिटल के लोग दंग रह गए। बच्ची को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। सभी उसे देखकर हैरान हैं कोई उसे विचित्र बता रहा है तो कोई उसे देवी मान रहा है।
-विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत दिगितपुरवा ककरहा गांव निवासी राजू की पत्नी खुशबू देवी (२5) को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
-इस पर उसे विशेश्वरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। यहां खुशबू ने बच्ची को जन्म दिया।
-लेकिन नवजात का रंग रूप विचित्र है। विचित्र बच्ची के जन्म की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
-देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगोंं की भीड़ एकत्रित हो गई।
-कोई बच्ची को विचित्र बता रहा है तो कोई देवी का अवतार मान रहा है।
-जच्चा व बच्चा का स्वास्थ्य ठीक होने के चलते डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया।
-बच्ची को देखने के लिए लोग उनके घर पर जाते हुए दिखाई पड़ रहे है ।
क्या कहते है बाल रोग विशेषज्ञ
जिला हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ केके वर्मा का कहना है कि नवजात का विकास समुचित विकास नहीं हो पाया है।
फिलहाल बच्ची अभी जीवित है। डॉक्टरों ने जच्चा व बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया है।