Banda News: सपा कार्यालय पर चला बुलडोजर, बांदा में योगी सरकार का बड़ा एक्शन

Banda News Today: योगी सरकार में लगातार जिस तरह भू माफियाओं और अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर बुलडोजर चल रहा है इससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Report :  Anwar Raza
Update: 2022-09-03 15:46 GMT

Yogi Baba bulldozer ran in Banda Samajwadi Party office 

Banda News Today: सपा कार्यालय में चला योगी बाबा का बुलडोजर। योगी सरकार में लगातार जिस तरह भू माफियाओं और अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर बुलडोजर चल रहा है इससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उसी के परिपेक्ष में आज शाम सिविल लाइन इलाके के महाराणा प्रताप चौक में बने समाजवादी पार्टी कार्यालय के ऊपर आज बुलडोजर गरजा है।

आप बता दे पूरा मामला सिविल लाइन इलाके के समाजवादी पार्टी कार्यालय का है जहां बीते तीन दशक से महाराणा प्रताप चौराहे पर अवैध रूप से यह समाजवादी पार्टी कार्यालय बना था लोगों की माने चिल्ला चुंगी के नाम से मकान बना था जहां तीन दशक पहले वाहनों से चुंगी टैक्स के रूप में लिया जाता था लेकिन अब योगी सरकार के फैसले के बाद से लगातार भू माफियाओं पर सरकार शिकंजा कसती जा रही है उसी के परिपेक्ष में आज देर शाम सीओ सिटी सिटी मजिस्ट्रेट और नगरपालिका के तत्वाधान में भारी पुलिस बल के साथ इस मकान को ढहाया गया। 

Tags:    

Similar News