स्वामी प्रसाद का मायावती पर तंज, कहा- अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

Update:2017-04-19 19:04 IST

कानपुर: योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार (19 अप्रैल) को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की समीक्षा बैठक पर तंज कसते हुए कहा, 'अब पछतावत होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।' मौर्या बुधवार को श्रम विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने कानपुर आए थे।

मौर्य ने आगे कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी मायावती की पार्टी का सूफड़ा साफ़ हो गया। अब वह राज्यसभा और विधान परिषद में जाने लायक भी सीट नहीं बचा सकीं। जिन दोनों हाथों से मायावती 24 घंटे नोटों की गड्डियां गिनते रहती थीं वो अब समीक्षा बैठक के लिए तैयार हुईं।' श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये बातें कानपुर में मीडिया से कही।

कांशीराम के विचारों की हत्या की

स्वामी प्रसाद ने कहा, कि 'यूपी की जनता अब मायावती को माफ करने वाली नहीं है। मायावती ने बाबा साहब अम्बेडकर की दुहाई देकर उन्हें बीच चौराहे नीलाम किया। कांशीराम के विचारों की हत्या की। दलितों के स्वाभिमान को बड़े-बड़े तिजोरी वालों के हाथों बेच दिया। अब वह चाहे समीक्षा का नाटक कर ले या फिर माफ़ी मांग ले।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

अवैध कब्जाधारियों को निकाला जाएगा

स्वामी मौर्य ने कहा, कि प्रदेश सरकार सभी कॉलोनियों की जांच कर अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। उन्होंने कहा, 'कि लेबर कॉलोनियों का विस्तार श्रमिकों के आवास की समस्या को खत्म करने के लिए किया गया था। लेकिन सरकारी हीला-हवाली और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इन कॉलोनियों में लेबरों के अलावा दूसरे लोग अवैध कब्जे कर रह रहे हैं। ऐसे लोगों को यहां से खदेड़ने के लिए अधिकारियों को सर्वे के दिशानिर्देश दिए गए हैं।'

बिहार के बहाने सपा पर तंज

मीडिया से बातचीत में बिहार से जुड़े एक सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, कि 'जब सपा का गुंडाराज ख़त्म हो गया। इनका इन्स्पेक्टर राज ख़त्म हो गया। तो बिहार में भी ख़त्म हो जाएगा, भरोसा रखिए।'

Tags:    

Similar News