योगी जी मंदिर नहीं बनवा सकते तो PM से कहें संसद में बिल लाएं: तोगड़िया
वहीं प्रियंका गांधी पर पूछे गए सवाल पर बोले कि ये सभी पार्टियों का अधिकार हैं वो किसे क्या पद देती हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा, भाजपा के लोग उन्हें लेकर जो टिपणी कर रहे हैं उससे राजनीति का स्तर गिर रहा हैं, पिछले दिनों बाबा रामदेव द्वारा दलितों पर दिए गए बयान कहा कि देश में सभी को समान अधिकार हैँ।
मुरादाबाद: देश के फायर ब्रांड हिन्दू नेता प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर पर जवाब देते हुए कहा हैं कि प्रदेश की जनता ने उन्हें दो तिहाई बहुमत देकर सत्ता सौंपी थी|
उन्होंने कहा कि योगी जी कम से कम अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी का मंदिर अगले चौबीस घण्टे में बनवाना शुरू कर सपना पूरा करे, तो मैं महंत जी स्वयं दंडवत करने निकलूंगा, और नहीं बनवा सकते तो मोदी जी से कहे संसद में बिल लाकर राम का भव्य मंदिर बनवाना शुरू करे, साथ ही मोदी पर तंज कस्ते हुए कहा की मोदी जी राममंदिर बनवाये नहीं लेकिन 5 सालों से बस वह मंदिर निर्माण को लेकर वांट मागने की मशीन बनाये।
ये भी पढ़ें— केदारनाथ में 9 फीट बर्फबारी, देवनगरी में बिछी बर्फ की चादर
[playlist data-type="video" ids="311785"]
ये भी पढ़ें— न्यू इंडिया भारत के हर कर्मयोगी को आगे बढ़ने का मौका देगाः पीएम मोदी
दरअसल प्रवीण तोगड़िया आज मुरादाबाद में योगी के उस बयान का जवाब दे रहे थे , जिसमें योगी ने कहा था कि उनके पास ऐसा फार्मूला हैं कि वो चौबीस घण्टे में राम मंदिर का मसला सुलझा सकते हैं| प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में पांच करोड़ से अधिक रोजगार की कमी आई हैं|
ये भी पढ़ें— राफेल सौदे में एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ : अमित शाह
वहीं प्रियंका गांधी पर पूछे गए सवाल पर बोले कि ये सभी पार्टियों का अधिकार हैं वो किसे क्या पद देती हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा, भाजपा के लोग उन्हें लेकर जो टिपणी कर रहे हैं उससे राजनीति का स्तर गिर रहा हैं, पिछले दिनों बाबा रामदेव द्वारा दलितों पर दिए गए बयान कहा कि देश में सभी को समान अधिकार हैँ।
ये भी पढ़ें— आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ज़रूरी: पीएम