Yogi Government 2.0: योगी सरकार का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जारी, सीएम योगी ने साधा बसपा-सपा-कांग्रेस पर निशाना

Yogi Government 2.0: योगी सरकार 2.0 का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है, जिसमें सरकार के अनेकों विकास कार्यों, लागू योजनाओं और तय किए गए लक्ष्यों के बारे में बताया गया है।

Written By :  Rajat Verma
Update:2022-07-04 13:59 IST

Yogi Government 100 days report card released (Image credit: Newstrack)

Yogi Government 100 days: उत्तर प्रदेश की सत्ता में भाजपा (BJP) के दोबारा काबिज़ होने के बाद योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) के 100 दिन पूरे होने पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर अपने संम्बोधन में प्रदेश सरकार और भाजपा की उपलब्धियों को बताया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि-"भाजपा गठबंधन की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के 100 दिन के कार्यकाल की पहली प्रेस वार्ता में आपका स्वागत करता हूँ। प्रदेश की जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और निर्देशन में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर विश्वास जताया,वह विश्वास निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विधानसभा के बाद विद्यानपरिषद के चुनाव हुए 36 में से 33 सीट पर जीत हुई,विधानपरिषद का सदन पहली बार कांग्रेस मुक्त हो गया। इसके बाद दो लोकसभा चुनाव भी सम्पन्न हुए जिसमें दोनों सीटें रामपुर व आजमगढ़ पर भाजपा को आशीर्वाद मिला और यह प्रधानमंत्री जी के बेहतर समन्वय का परिणाम है, जिसके कारण हमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष बाद ये समय आया कि एक सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत मिला,और किसी मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया।''

उत्तरप्रदेश देश की आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में असीम संभावनाएं है, जिसके बदौलत उत्तरप्रदेश अर्थव्यवस्था में बेहतर कर सकता है।"

योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में आयोजित हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा दोबारा जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) गठन को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर योगी सरकार 2.0 का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है, जिसमें सरकार के अनेकों विकास कार्यों, लागू योजनाओं और तय किए गए लक्ष्यों के बारे में बताया गया है। इस दौरान पार्टी ने नारा दिया है कि 'योगी सरकार 2.0 में 100 दिन सरकार के और काम डबल रफ्तार से' तथा 'योगी सरकार के एक हज़ार काम, 100 दिन के नाम।'

इस दौरान भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद कहा किया, जिसने योगी और भाजपा सरकार पर विश्वास जताया और उन्हें दोबारा सत्ता पर बैठाने में अपना अमूल्य मत दिया। इस दौरान 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में कई बातों का उल्लेख किया गया है, जिसमें योगी सरकार 2.0 ने 100 में कई इतिहास रचते हुए जनता की समस्याओं का निवारण किया है तथा सरकार गठन के साथ 100 दिन, 6 महीने और 5 वर्ष का लक्ष्य तय कर कार्ययोजना बनाई जा रही है और उसपर अमल किया जा रहा है।

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में सरकार द्वारा गन्ना किसानों का करीब एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया गया तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तृतीय का आयोजन किया गया, जिसमें 80 हज़ार करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रदेश को प्राप्त हुआ। इस दौरान कई उच्च स्तरीय कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर अपनी सहमति जताई।

100 दिन के अंदर रचे यह कीर्तिमान

इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन हुआ तथा पुलिस भर्ती के तहत करीब 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया गया।

साथ ही योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त की, धार्मिक स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लगे 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए तथा 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को भी मुक्त कराया गया है।

इसके अतिरिक्त महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की सौगात प्रदान की गई है और युवा शक्ति को किया मजबूती प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया है। जिससे युवा बेहतर सुविधा और शिक्षा प्रदान कर सकें।

साथ ही योगी सरकार 2.0 में 100 दिन के भीतर 5 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU साइन हुआ है।

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य के बेहद करीब भारत- सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रदेश में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर अपने संबोधन में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य पर बात करते हुए कहा कि-"100 दिनों के कार्यकाल में योगी सरकार ने प्रदेश के राजस्व में अपेक्षित वृद्धि सुनिश्चित की। इसके परिणामस्वरूप राज्य में प्रति व्यक्ति की आय में वृद्धि हुई है और 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' का लक्ष्य 5 वर्षों के कार्यकाल में पूरा करने के आसार प्रबल से प्रबलतम हो गये हैं। बेरोजगारी की दर वर्ष 2017 में जहां 175 प्रतिशत थी, अब वह घट कर 2.9 प्रतिशत पर आ गई है।"

100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में 'खुशहाल किसान' को दी वरीयता

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर भाजपा ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें किसानों के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों को उजागर किया गया है। इस सेक्शन को 'खुशहाल किसान' नाम दिया गया है। इसके द्वारा बंजर, बीहड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना हेतु रु 602 करोड़ स्वीकृत करने के विषय में जानकारी दी गई है तथा साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अबतक 259 करोड़ किसानों को रु 47 हजार 397 करोड़ हस्तान्तरित किये जा चुके हैं।

इसके अलावा 19 नवीन मण्डियों का आधुनिकीकरण किया गया है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत मण्डियों में किसानों की प्री-अराइवल ई-पास की व्यवस्था मंडी व्यापारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

भाजपा सरकार ने कृषकों की सहायता हेतु जनपदों में 54 कृषि कल्याण केन्द्र स्थापित किये हैं।

भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 75 जनपदों के 202 अधिकारी एवं कृषक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किए गए हैं, जो किसानों को ज़रूरत पड़ने पर सलाह देंगे।

इसके अलावा जनपद देवरिया में ट्रेनिंग सेन्टर एवं कृषि संसाधन केन्द्र निर्मित किया गया है, जो किसानों को ज़रूरी मदद मुहैया कराएगा व जनपद जालौन में 40,000 कुन्तल वार्षिक क्षमता के बीज विधायन संयंत्र की स्थापना की गई है, जिससे राज्य में उच्च क़्वालिटी का बीज उत्पादन सुनिश्चित हो सकेगा।

साथ ही ₹105 करोड़ की लागत से उपमण्डी स्थल मलिहाबाद (लखनऊ), नवीन मण्डी स्थल मिश्रिख (सीतापुर) एवं भिनगा (श्रावस्ती) का निर्माण किया गया है।

कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के उद्देश्य से चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में ₹6.60 करोड़ की लागत से 50 कमरों का छात्रावास निर्मित किया गया है, जिससे अधिक मात्रा में छात्रों को होस्टल में रुककर नई कृषि सीखने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News