योगी सरकार का ऐलान! उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख और घर की मदद

उन्नाव के जिला अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनको आर्थिक मदद का चेक सौपेंगे, इसके अलावा सरकार की तरफ से परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का भी ऐलान किया गया है।

Update:2019-12-07 18:14 IST

लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता मसले पर परिजनों की मदद के लिए सूबे की योगी सरकार ने आगे आई है। योगी सरकार ऐलान करते हुए कहा है कि पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।

खास बात यह है कि यह धनराशि पीड़िता के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाएगी।

जिला अधिकारी सौपेंगे चेक...

बताया जा रहा है कि उन्नाव के जिला अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनको आर्थिक मदद का चेक सौपेंगे, इसके अलावा सरकार की तरफ से परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का भी ऐलान किया गया है।

यह है पूरा मामला...

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी, डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 95 फीसदी तक झुलस गई थी, इसके बाद पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जब लखनऊ में पीड़िता की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसको एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया और सफदरजंग हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।

हालांकि पीड़िता को बचाया नहीं जा सका, उन्होंने शुक्रवार रात 11:40 बजे अंतिम सांस ली।

Tags:    

Similar News