कामचोर पुलिसकर्मियों को योगी सरकार कहेगी अलविदा, इनसे होगी शुरुआत

Update:2017-09-16 12:45 IST
कामचोर पुलिसकर्मियों को योगी सरकार कहेगी अलविदा, इनसे होगी शुरुवात

लखनऊ: योगी सरकार ने सूबे के सभी विभागों में कामचोर, निकम्मे और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों से निपटने के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया और उसके बाद 50 साल की उम्र से ऊपर ऐसे लोगो को सेवानिवृत्ति देने का सिलसिला चालू हो गया । अब सरकार की नजर पुलिस विभाग के ऊपर गड़ गयी है और निकम्मे पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है।

उम्र 50 साल, ख़राब करेक्टर रोल, शराबी पुलिसकर्मी, जो विभाग पर बोझ बन चुके है ऐसे 32 कर्मियों को सरकार अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है। ये सभी 32 पुलिसकर्मी लखनऊ जोन के है। एडीजी जोन लखनऊ ने डीजीपी मुख्यालय को इन सभी 32 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भेज दी है और जल्द ही इन्हें सेवामुक्त कर दिया जायेगा।

ये सभी 32 पुलिस कर्मी लखनऊ जोन के है जिसमे सीतापुर के 8 ,खीरी- 4, लखनऊ-2, अंबेडकरनगर-7, बाराबंकी- 6, उन्नाव- 3 और फैजाबाद-2 हैं।

 

Tags:    

Similar News