यूपी को चाहिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, योगी सरकार ने फिर मंगवाई बड़ी खेप
योगी सरकार ने ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कारगर हुए रेमेडेसिविर इंजेक्शन को और मगाने का आर्डर प्रदेश को दिया है
लखनऊ: ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कारगर हुए रेमेडेसिविर इंजेक्शन को और मगाने का आर्डर प्रदेश की योगी सरकार ने दिया है। इसके पहले 25 हजार इंजेक्शन गुजरात से मंगाकर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचाए जा चुके हैं। नए आर्डर में कहा गया है कि दो लाख रेमेडेसिविर इंजेक्षनों की आपूर्ति 24 घंटों में किया जाए।
गौरतलब है कि इन दिनों रेमेडेसिविर इंजेक्शन की पूरे प्रदेश में जबर्दस्त मांग बढ़ी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है। कोरोना की वजह से फेफड़ों में संक्रमण होता है और फिर मरीज को निमोनिया हो जाता है। रेमडेसिविर इंजेक्शन फेफड़े के इंफेक्शन से बचाता है। फेफड़े में संक्रमण के आधार पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन दिए जाते हैं। ऐसे में इसकी मांग बहुत ज्यादा है और आपूर्ति उस अनुरूप नहीं है। चिकित्सक मरीज को इंजेक्शन लिख रहे हैं, पर स्वजन इसके लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। कई नगरों में इसकी ब्लैक मार्केटिंग की भी खबरे आई है।
कानपुर में है वैक्सीन की कमी
वैक्सीन की कमी जिन शहरों में है उसमें कानपुर का नाम भी शामिल है। गुरूवार को एसटीएफ और बाबूपुरवा पुलिस ने तीन शातिरों को किदवईनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से करीब 265 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये वैक्सीन फर्जी है या असली।
25 हजार डोज मंगवाई थीं
इससे पहले राज्य में हो रही रेमडेसिविर की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजकर 25 हजार डोज मंगवाई थीं। साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और बढ़ाने को कहा हैं। सीएम योगी ने तीसरी बार स्टेट प्लेन को लोगों के जीवन को बचाने में काम आने वाली दवा लाने के लिए अहमदाबाद भेजा है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल नौ जून को ट्रूनेट मशीनें मंगाने के लिए स्टेट प्लेन को गोवा भेजा था। सात अप्रैल को बैंगलोर से राजकीय विमान भेजकर मेडिकल इक्यूपमेंट मंगवाया था।