'योगी' युग में नहीं होगा कुछ भी पुराना, जल्द ही बंद होगी पिछले सरकार की 'समाजवादी पेंशन' योजना

: जबसे प्रदेश में योगी युग शुरू हुआ है तबसे बहुत कुछ बदलता नजर आ रहा है। वहीं पिछले सरकार की कई योजनाओं पर भी 'बंद' की मुहर लगा दी गई है। 108 एम्बुलेंस से जहाँ अब समाजवादी

Update: 2017-03-29 11:39 GMT

लखनऊ: जबसे प्रदेश में 'योगी' युग शुरू हुआ है तबसे बहुत कुछ बदलता नजर आ रहा है। पिछले सरकार की कई योजनाओं पर भी 'बंद' की मुहर लगा दी गई है। 108 एम्बुलेंस से जहाँ समाजवादी शब्द हटवा दिया गया वहीं अब बारी है 'समाजवादी पेंशन योजना' की। योगी सरकार शीघ्र ही पिछली अखिलेश सरकार की ‘ समाजवादी पेंशन’ योजना बंद करने जा रही है। इसके साथ ही विधवा पेंशन में गड़बड़ियों की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बना दी गई है।

ये भी पढ़ें ... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- यूपी को स्वस्थ करना है, तो समाजवादी सरकार को उखाड़ फेंकना है

-प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया है कि पिछली सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को भी राजनीतिक रंग दे दिया था।

-उन योजनाओं को खत्म कर शीघ्र ही उसे मुख्य धारा में लाया जाएगा।

-उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग से प्रस्ताव तैयार कर समाजवादी पेंशन योजना का नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

-ऐसा प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है जिसकी अनुमति मिलते ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।

-उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना को नए नाम से जनहित में और उपयोगी बनाया जाएगा।

विधवा पेंशन में हो रही है गड़बड़ी

- समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि विधवा पेंशन में भारी गड़बड़ी शिकायतें आ रही थी।

- बड़े पैमाने पर पतियों को फर्जी मृतक दिखाकर विधवा पेंशन ली जा रही है।

- इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनायी गयी है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद फर्जी विधवा पेंशन खत्म कर सही लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।

Similar News