योगी सरकार का बड़ा फैसला, मोबाइन वैन में मिलेगा सस्ता आलू एवं प्याज
लखनऊ प्रदेश में बढ़ती आलू प्याज की कीमतों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने स्वयं इसे सस्ती कीमत पर जनता तक पहुँचाने का काम शुरू किया है। इसके लिए कई मोबाइल वैन लगाईं गई हैं।
लखनऊ प्रदेश में बढ़ती आलू प्याज की कीमतों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने स्वयं इसे सस्ती कीमत पर जनता तक पहुँचाने का काम शुरू किया है। इसके लिए कई मोबाइल वैन लगाईं गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के ( हाफेड) के प्रबंध निदेशक डा आर के तोमर ने आज उद्यान भवन में बाजार भाव से सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वेन का शुभारम्भ किया। उन्होेंने कहा कि वैन के माध्यम से लखनऊ वासियों को सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके सफल संचालन पर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस प्रकार कि व्यवस्था की जायेगी।
सस्ती दर पर आलू एवं प्याज
डा तोमर ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। आलू एवं प्याज की भण्डारण की समुचित व्यवस्था की जाऐगी। उन्होंने कहा कि किसानों से सीधे आलू का क्रय किया जायेगा तथा इसमें बिचैलियों को दूर रखा जाएगा,इससे ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए इसे थोक विक्रेताओं से भी क्रय किया जायेगा।
ये भी पढ़ें…3 नवंबर बहुत महत्वपूर्ण: जिन चोटियों पर 1962 में था कब्जा, आज तिरंगा लहरा रहा
लखनऊ में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर वैन
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आलू एवं प्याज की समुचित उलब्धता एवं विक्रय हेतु इरादा एफपीओ तथा औद्यानिक सहकारी समिति का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद लखनऊ में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर और भी वैन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी जिससे लोगों को आलू और प्याज के सस्ती दरों का लाभ मिल सकेंगा।
श्रीधर अग्निहोत्री
ये भी पढ़ें…3 नवंबर बहुत महत्वपूर्ण: जिन चोटियों पर 1962 में था कब्जा, आज तिरंगा लहरा रहा
ये भी पढ़ें…अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः ट्रम्प के पक्ष में हैं सितारे,फिर बनेंगे प्रेसिडेंट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।